भारतीय बाजार में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार करती हैं और कुछ कंपनियां इन वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं.
इसी क्रम में सोलर प्रोडक्ट से जुड़ी Exalta कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) के सेगमेंट में एंट्री कर ली है और साथ ही कंपनी ने अपने एक साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के 4 मॉडल Zeek 1X, Zeek 2X, Zeek 3X और Zeek 4X लॉन्च किए हैं. यह चारों मॉडल लोगों के लिए बेहद किफायती हैं. लेकिन Zeek 4X इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत बाकी तीनों स्कूटर्स से अलग है.
Zeek 4X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स (Features of Zeek 4X Electric Scooter)
आपको बता दें कि Exalta कंपनी का सबसे पावरफुल स्कूटर Zeek 4X है. इसमें आपको 48/30 लीथियम लेड एसिड बैटरी दी जाएगी, जो करीब 1.6kwh पावर जनरेट करने के लिए तैयार किया है.
इसके अलावा इसमें आपको एलसीडी मीटर, एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जर, 3 स्पीड मोड, पार्किंग रिवर्स, वन बटन रिपेयर, रिमूव की, एंटी थेफ्ट अलार्म वायरलेस कंट्रोलर और ई-एबीएस आदि कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
यह स्कूटर 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और फिर इसे आप 90 से 100 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं.
Zeek 4X स्कूटर में 3 बेहतरीन ड्राइव मोड इको, सिटी और टर्बो दिए गए हैं.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड, सिल्वर, व्हाइट और ब्लू जेम में मिलेंगी.
अगर हम इसके टायर की बात करें, तो इसके 12-इंच के टायर हैं और साथ ही इसमें डबल ग्रेड सस्पेंशन भी मौजूद हैं.
इन स्कूटर्स की कीमत
बाजार में यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के लिए बेहद किफायती हैं. इनकी कीमत लगभग 1.25 लाख रुपए से लेकर 1.39 लाख रुपए तक है.
Zeek 1X की कीमत 99,000 रुपये
Zeek 2X की कीमत 1,05,000 रुपये
Zeek 3X की कीमत 1,10,000 रुपये
Zeek 4X की कीमत 1.39 लाख रुपए तक है. लेकिन ग्राहक इसे कंपनी के अच्छे डिस्काउंट पर 1,15,000 रुपये में खरीद सकते हैं.