सोमवार के दिन से संसद का मानसून सत्र (monsoon session of parliament 2022) शुरू हो चुका है, जिसका आज तीसरा दिन है. यह सत्र 12 अगस्त 2022 तक चलेगा, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इससे पहले को दो मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं.
सूत्रों के अनुसार, आज फिर एक बार संसद में हंगामा होने के आसार बन रहे हैं, क्योंकि आज संसद में विपक्ष पार्टियां महंगाई, डेयरी और खाद्य पदार्थों पर GST लाने, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा कर सकती हैं. तो आइए आज के मानसून सत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं.
सत्र के शुरू होते ही कई सांसद ने दिए नोटिस
आज तीसरे दिन के मानसून सत्र (monsoon session) शुरू होते ही राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने व्यापार निलंबन पर नोटिस दिया. उनका कहना है कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत (price of petroleum products) में भारी वृद्धि हो रही है. इसी के साथ संसद में आज आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी स्थगन प्रस्ताव नोटिस दे दिया है. उन्होंने नोटिस देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों पर बढ़े GST और बढ़ती महंगाई यह एक चिंता का विषय है. अब आगे यह देखना है कि तीसरे दिन के मानसून सत्र में चर्चा होती है या फिर हंगामे में प्रश्न उठाए जाते हैं.
पूर्व एथलीट पीटी उषा लेंगी शपथ (Former athlete PT Usha will take oath)
आज संसद के तीसरे मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा की नई मनोनीत सांसद और पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा राज्यसभा में आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार के दिन ही पीटी उषा और संगीतकार इलैयाराजा को भी शपथ ग्रहण किया जाना था.
ये भी पढ़ें : संसद के मानसून सत्र का आगाज, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें
लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह उस दिन राज्यसभा में उपस्थित नहीं हो पाई, इसलिए उनका शपथ ग्रहण आज किया जाना है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की थी.