प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अधिक से अधिक किसानों तक पहुचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ अब राज्य सरकारें भी बड़ा क़दम उठा रही है. ओडिशा और महाराष्ट्र की राज्य सरकारें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मात्र 1 रुपये में उपलब्ध करवा रही हैं. यह देश के किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खुश ख़बरी हो सकती है. अब उनकी फसल की सुरक्षा मात्र एक रूपये में होगी. किसी भी आपदा में आर्थिक नुक्सान से बचने के लिए अब महाराष्ट्र के किसानों को सिर्फ 1 रूपये ही खर्च करना पड़ेगा. किसानों को अपनी फसलों को आपदा और किसी भी नुकसान से बचाने का यह बहुत ही सस्ता तरीका राज्य सरकारों ने उपलब्ध करवाया है.
छोटे किसानों के लिए लिया गया निर्णय
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के इस सस्ते और आसान तरीके से राज्य सरकारें छोटे किसानों को लाभ पहुचाना चाहती है. इसलिए PMFBY की क़िस्त का बड़ा हिस्सा अब राज्य सरकार वहां कर रही है. आपकों बता दें कि फसल बीमा योजना में बीमित फसल की क़िस्त में किसान मात्र 2 फीसदी ही वहां करता है बाकि का शेष क़िस्त का 50 % राज्य सरकार और 50% केंद्र सरकार द्वारा वहां किया जाता है. ओड़िसा और महाराष्ट्र की सरकार ने निर्णय लिया कि अब किसानों को 2% की क़िस्त भी नहीं देनी पड़ेगी किसान सिर्फ 1 रोये में फसल बीमा का लाभ उठाएगा और वह 2% भी राज्य सरकार ही वहां करेगी.
यह भी पढ़ें- कटाई-छंटाई के क्या हैं लाभ, जानें कैसै रखे पौधों का विशेष ध्यान
इससे छोटे किसानों को भी उसकी फसल की सुरक्षा मिल रही है, और किसान अब खेती के लिए नए उत्साह से भर जाएंगे. वे अपने मेहनती परिश्रम का सम्मान पाएंगे और अपनी फसल की सुरक्षा के लिए तैयार रहेंगे. इस पहल के माध्यम से, सरकार ने अपने उदारीकरण और समृद्धि के प्रति किसानों के साथ अपना समर्थन दिखाया है. फसल बीमा योजना का उद्दीपन देकर, सरकार ने विभिन्न आर्थिक चुनौतियों का सामना करने वाले हमारे मुख्य अन्नदाताओं को साथ लेने का संकेत दिया है. इससे न सिर्फ उन्हें सामृद्धि की दिशा मिलेगी, बल्कि देश की कृषि उत्पादनता को भी बढ़ावा मिलेगा.
जानें किनको मिलेगा लाभ
महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने प्रधान मंत्री फ़सल बीमा योजना को छोटे और बड़ें किसानों के लिए सामान रूप से एक रूपये की क़िस्त निर्धारित की है. यहाँ जिन फसलों को बीमा कवर के लिए अधिसूचित किया है उन फसलों को उगाने वालें किसान 31 जुलाई से पहले नामंकन कर सकते है. इसकी जानकारी कृषि विभाग महारष्ट्र निदेशक अनिल अवाते ने दी. इसके आलावा ओड़िसा राज्य में 1 रूपए में बीमा का लाभ देने के लिए एक नियम बनाया गया है. जानकरी देतें हुए ओड़िसा कृषि विभाग के सहायक सचिव संग्राम राउत ने बताया कि ओड़िसा में सिर्फ छोटे किसानों को लाभ देने के लिए ये पहल की गई है. सीमे सिर्फ उन किसानों को 1 रूपये में बीमा का लाभ दिया जा रहा है, जिनकी ज़मीन 1 से 5 एकड़ तक हो. इसके आलावा यहाँ पर 31 जुलाई की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के लिए भी केंद्र से अनुरोध किया गया है.
किसान 31 जुलाई से पहले करें नामाकंन
किसान 1 रूपये में फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए दोनों राज्यों के किसानों को 31 जुलाई 2023 से पहले अपना नामांकन जरुर करवा लेंन होगा. ओड़िसा और महाराष्ट्र में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई बताई गई है. इसलिए किसान जल्दी से अपनी फसलों की जानकारी किसी भी बैंक या अपने नजदीकी सीएचसी सेंटर पर जाकर फसल का बीमा करवा सकतें है. इसके आलावा किसान सीधे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अधिकारिक वेब पोर्टल https://pmfby.gov.in/ पर जाकर भी अपना नामांकन दर्ज कर सकते है. इसके आलावा किसान भारतीय कृषि बीमा कम्पनी AICIL की अधिकारिक वेबसाइट https://www.aicofindia.com पर जाकर भी संपर्क कर सकते है.
ओड़िसा में बढाई जा सकती है अंतिम तिथि
फसल बीमा योजना के इस नए चरण के साथ, हम अपने किसान भाइयों को साथ लेकर एक नए भारत की ओर अग्रसर हैं. यह पहल हमारे कृषि संसाधनों को मज़बूत और उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ओडिशा में फसल बीमा योजना से 25 लाख को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमे तकनिकी कारणों के चलती किसानों के नामाकन को लेकर समस्याएं पेश आ रही है.
इस कड़ी में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से नामांकन तिथि को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. उम्मीद है कि किसानों के लिए या तिथि 31 जुलाई से आगे बढाई जा सकती है.