Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने '40 लाख हैप्पी कस्टमर्स' का माइलस्टोन किया हासिल, किसानों को आगे बढ़ाने में सक्षम IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 31 January, 2020 3:18 PM IST

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojna) चलाई गई है. केंद्र सरकार का प्रयास रहा है कि इस योजना का लाभ देश का हर किसान उठा सके. इसी बीच एक खबर आई है कि आगामी बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के  फंड में कुछ कटौती हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, इस योजना के लिए कृषि मंत्रालय ने साल 2020-21 के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये की मांग की है, जबकि पहले सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये जारी किए थे.

क्यों घटाई जाएगी राशि

साल 2015-16 की कृषि जनगणना के अनुसार, करीब 14.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 2,000 रुपये की तीन किस्त देने वाला वादा किया गया था, जबकि इस योजना के तहत अबतक करीब 9.5 करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा या है, इनमें से भी करीब 2 करोड़ किसानों का आधार वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है, इसलिए आगामी बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फंड कम हो सकता है.

पिछले बजट से भी बच सकती है राशि

जानकारी है कि किसानों का कम संख्या में रजिस्ट्रेशन कराना, साथ ही किसानों का बड़ी संख्या में वेरिफिकेशन नहीं हो पाने की वजह से करीब 25,000 करोड़ रुपये की रकम बच सकती है. बता दें कि सरकार ने इस राशि को पिछले दिनों मनरेगा स्कीम के लिए आवंटित करने की बात कही थी.

कब शुरू हुई थी योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 1 फरवरी 2019 को आए बजट में पेश किया गया था. यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार की फंडिंग से चलने वाली थी, जिसके तहत सालभर में किसान परिवारों को 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, यानि हर चार महीने पर 3 किस्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना में लाभार्थियों को चुनने की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार को है, लेकिन ऐसा केंद्र सरकार का मानना है कि इस योजना में लाभार्थियों को चुनने की प्रक्रिया बहुत धीमी है.

आपको बता दें कि 1 फरवरी को केंद्र सरकार का बजट 2020-21 पेश होगा. देश के किसानों ने इस बजट से काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. वैसे देश के कई किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया है, तो वहीं कई किसान इस लाभ से वंचित रह गए हैं. अब यह बहुत मायने रखता है कि आगामी बजट में इस योजना को कितना फंड दिया जाएगा, ताकि आगे देश का हर किसान इस योजना का लाभ उठा पाए.

ये खबर भी पढ़ें: Budget 2020: किसानों को मोदी सरकार से कई उम्मीदें, कृषि क्षेत्र में लाने होंगे और अच्छे दिन

 

 

English Summary: there may be cut off on kisan samman nidhi yojna fund in budget
Published on: 31 January 2020, 03:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now