PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 28 May, 2020 12:17 PM IST

केन्द्र सरकार ने 4 करोड़ 17 लाख गरीब जनधन खाताधारक  महिलाओं, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी महिलाओं व किसानों को 5,719 करोड़ से ज्यादा राशि  देने का फैसला किया है.

कोरोना काल में सरकार सभी की मदद करने के लिए कोई न कोई योजना तैयार कर रही है. सरकार चाहती है कि इस कठिन दौर में सभी तक मदद पहुंचे. हर एक राज्य के  किसानों, मजदूरों और महिलाओं के मदद के लिए योजना तैयार कर रही है. वहीं अपने राज्य की महिलाओं के लिए बिहार सरकार ने भी एक ऐलान किया है जिससे महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान किया जा सके. बिहार में इन दिनों किसानों से लेकर गृहणी महिलाओं तक को कोरोना से हो रही परेशानियों में सरकार द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है.   

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा की कोरोना की इस महामारी में 6,024 करोड़ से ज्यादा के मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया जा  रहा  है. इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने 4 करोड़ 17 लाख गरीब जनधन खाताधारी महिलाओं, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों, उज्ज्वाला योजना के लाभाथी महिलाओं व किसानों को 5,719 करोड़ से ज्यादा राशि दी है. इस राशि को बिना बिचौलियों के सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा गया है जिससे गरीबों को काफी लाभ हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा की ऐसा कोई गरीब नहीं होगा जिसे मदद के तौर पर उसके खाते में 4000 रुपए व 15 किलो अनाज नहीं मिला होगा.

सुशील  मोदी ने कहा की गरीब जनधन योजना खाताधारक  महिलाओं की मदद के लिए भी कई कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा की 2 करोड़ 38 लाख गरीब महिलाओं के खाते में लगातार 3 महीने अप्रैल से जून तक 500-500 रुपए भेजी गयी है. यह राशि डीबीटी के  भेजी गयी है. 

राशि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक भेजे जाने वही यह राशि 3,545 करोड़  है. उन्होंने बताया की अगर एक महिला के परिवार में औसतन 5 सदस्य हैं तो करीब 11 करोड़ लोग इससे सीधे लाभान्वित हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय पेंशन योजना के बारे में बताया की इसमें शामिल वृद्ध,विधवा व दिव्यांगों को राज्य व केंद्र के द्वारा 1200-1200 रुपए की राशि दी गयी है. इसमें कुल 36.64 लाख लोग शामिल हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा की इसमें महिलाओं को 3 महीने मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए प्रति महीने 830 रुपए दिए जा रहे हैं. इसमें कुल लाभार्थियों की संख्या 84.04 लाख है और इसमें लगने वाली राशि 630 करोड़ रुपए है.

ये खबर भी पढ़े: पशुओं का बीमा करवाने पर किसानों को बीमा किस्त पर सरकार दे रही है 70 प्रतिशत की सब्सिडी

English Summary: The state government released Rs 5,719 crore for women and farmers
Published on: 28 May 2020, 12:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now