Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! STIHL मल्टी-पर्पस स्टेशनेरी इंजन: आधुनिक कृषि और उद्योग के लिए क्रांतिकारी समाधान Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 26 May, 2023 2:30 PM IST
मुख्य फसलों के उत्पादन के तीसरे अग्रिम अनुमान जारी

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने कृषि वर्ष 2022-23 के लिए मुख्‍य फसलों के उत्‍पादन के तीसरे अग्रिम अनुमान जारी कर दिए हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि किसानों के अथक परिश्रम, वैज्ञानिकों के योगदान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार की किसान हितैषी नीतियों व राज्यों के सहयोग से देश में कृषि उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. चालू कृषि वर्ष में 3305.34 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है.

तीसरे अग्रिम अनुमान अनुसार, 2022-23 के लिए मुख्‍य फसलों के अनुमानित उत्‍पादन इस प्रकार है:

  • खाद्यान्‍न – 3305.34 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • चावल – 1355.42 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • गेहूं – 1127.43 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • बाजरा– 111.66 लाख टन

  • पोषक/मोटे अनाज– 547.48 लाख टन

  • मक्का –359.13 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • कुल दलहन 275.04 लाख टन

  • चना – 135.43 लाख टन

  • मूंग– 37.40 लाख टन

  • तिलहन – 409.96 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • मूंगफली – 102.82 लाख टन

  • सोयाबीन – 149.76 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • रेपसीड एवं सरसो – 124.94 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • कपास – 343.47 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 कि.ग्रा.)

  • गन्ना – 4942.28 लाख टन (रिकॉर्ड)

  • पटसन एवं मेस्‍टा– 94.94 लाख गांठे (प्रति गांठ 180 कि.ग्रा.)

वर्ष 2022-23 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 3305.34 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में 149.18 लाख टन अधिक है. 

वर्ष 2022-23 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन (रिकॉर्ड) 1355.42 लाख टन अनुमानित है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 60.71 लाख टन अधिक है.

देश में गेहूं का उत्‍पादन (रिकॉर्ड) 1127.43 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 50.01 लाख टन अधिक है. 

वर्ष 2022-23 के दौरान देश में मक्का का उत्‍पादन रिकॉर्ड 359.13 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 21.83 लाख टन अधिक है. 

पोषक/मोटे अनाजों (श्री अन्न) का उत्पादन 547.48 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 36.47 लाख टन अधिक है. 

मूंग का उत्पादन 37.40 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 5.74 लाख टन अधिक है. 

वर्ष 2022-23के दौरान कुल दलहन उत्‍पादन 275.04 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के 273.02 लाख टन उत्पादन की तुलना में 2.02 लाख टन अधिक है.

सोयाबीन तथा रेपसीड एवं सरसो का उत्पादन क्रमश: 149.76 लाख टन एवं 124.94 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष 2021-22 के उत्पादन की तुलना में क्रमश: 19.89 लाख टन और 5.31 लाख टन अधिक है.

वर्ष 2022-23 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्‍पादन रिकॉर्ड 409.96 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के तिलहन उत्पादन की तुलना में 30.33 लाख टन अधिक है. 

वर्ष 2022-23 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन रिकॉर्ड 4942.28 लाख टन अनुमानित है. 2022-23 के दौरान गन्‍ने का उत्‍पादन गत वर्ष के उत्‍पादन की तुलना में 548.03 लाख टन अधिक है.

कपास का उत्‍पादन 343.47 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 किग्रा) तथा पटसन एवं मेस्‍ता का उत्‍पादन 94.94 लाख गांठें (प्रति गांठ 180 किग्रा) अनुमानित है.

ये भी पढ़ें: 1.50 लाख महिला डेयरी किसानों को सशक्त बनाने के लिए NDDB ने बनाई सहायक कंपनी

विभिन्न फसलों के उत्पादन का मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त फीडबैक पर आधारित है और अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के साथ सत्यापित किया गया है. यह मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त फीडबैक, वैकल्पिक स्रोतों और अन्य कारकों के आधार पर क्रमिक अनुमानों पर आगे संशोधित होगा.

वर्ष 2012-13 से आगे के वर्षों के तुलनात्‍मक अनुमानों के साथ वर्ष 2022-23 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न फसलों के अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा संलग्‍न है.

English Summary: The hard work of farmers-scientists, the policies of the government are increasing the production: Tomar
Published on: 26 May 2023, 02:38 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now