एक बार फिर से खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी के पार पहुंच गई है. ऐसे में आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलेगा कि जनवरी महीने में खाने पीने की चीजें महंगी हुई हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों सें आटे की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
जैसा की बीते एक साल से आटे के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं अब मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो बीते 15 दिनों में आटे के दाम में 6 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में आटे के दाम और टूट सकते हैं.
कहा जा रहा है कि सरकार ने आटे के बढ़ते दाम पर काबू पाने के लिए गेहूं को ओपन मार्केट में बेचने का फैसला किया था. बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले एक सप्ताह या फिर 10 दिनों के अंदर आटे की कीमतें 4 से 5 रुपये प्रति किलो और गिर सकती हैं.
अब इतने में मिलेगा एक किलो आटा
अगर उम्मीद के हिसाब से आटे की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है तो इसके बाद बाजार में आटे की कीमतें 25 से 26 रुपये प्रति किलो हो जायेंगी. जहां मात्र 15 दिन पहले आटे की कीमतें 35 से 38 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थी तो वहीं अब इसमें गिरावट के बाद आम आदमी की जेब को राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः आटे की बढ़ती कीमत पर लगेगा ब्रेक, सरकार ने तैयार किया प्लान, पढ़ें पूरी खबर
इस साल रिकॉर्ड गेहूं का होगा उत्पादन
देशभर में साल 2023 में रिकॉर्ड 11.2 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान कृषि मंत्रालय ने जताया है. इसके कारण अभी से ही आटे की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.