PM Kisan Yojana: भारत सरकार देश के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी में से एक पीएम किसान (PM KISAN) योजना है, जिसका उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करना है. इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार किसानों को साल भर में 6 हजार रुपये देने का प्रावधान किया है जो किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है. यह राशि तीन महीने के अंतराल पर साल में तीन बार किसानों को दी जाती है.
जारी होगी 14वीं किस्त
भारत सरकार पीएम किसान की 14वीं किस्त अगले सप्ताह में किसानों को बांटने जा रही है. इसके लिए सरकार ने 8.5 करोड़ की राशि का आवंटन कर दिया है. इसके लिए यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त आधार और एनपीसीआई दोनों से जुड़े बैंक खातों में ही जमा की जाएगी. इस दौरान लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बैंक खाते एनपीसीआई और आधार से जरूर जुड़े हों.
पीएम किसान योजना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 14वीं किस्त जारी करने की घोषणा की गई है. इस किस्त को 27 जुलाई, 2023 को राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वार जारी किया जाएगा.
ऐसे करे पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण
सबसे पहले आप की वेबसाइट पर जाकर फार्मर्स कॉर्नर के टैब पर क्लिक करें. अब "नया किसान पंजीकरण" वाले विकल्प को चुनें. ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण में से किसी एक का चयन करने के बाद आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर प्रदान करें और फिर अपना राज्य चुनें. अब वहां दिए गए विकल्प "गेट ओटीपी" पर क्लिक करें. प्राप्त ओटीपी भरें और पंजीकरण के साथ आगे बढ़ें.
ये भी पढ़ें: सरकार ने जारी किए 258 करोड़ की धनराशि, ऐसे चेक करें अपना नाम
आग पूछे गए राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत जानकारी जैसे अतिरिक्त विवरण वहां दर्ज कर दें और फिर "आधार प्रमाणीकरण के लिए सबमिट करें" पर क्लिक करें. अब मांग गए अपनी भूमि का विवरण दर्ज करें और उससे संबंधित आवश्यक सहायक दस्तावेज़ों को भी अपलोड कर दें और फिर "सहेजें" पर क्लिक कर फार्म को सबमिट कर दें. आपको अपनी स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण का संदेश प्राप्त होगा.