तेलंगाना स्टेट बोर्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आज, 28 जून, 2022 को TS इंटर परिणाम 2022 घोषित किया है. तेलंगाना राज्य शिक्षा बोर्ड ने इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष 2022 के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए. बता दें कि दोनों परिक्षाओं का औसतन परिणाम 65 फीसदी के आसपास रहा है.
लड़कियों ने मारी बाजी (girls are ahead of boys TN Board Result 2022 )
टीएस इंटर परीक्षा 2022 में 9,28,262 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. टीएस इंटर सेकेंड ईयर में लड़कियों का पास रेट 75.86 फीसदी है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60 फीसदी रहा है. वहीं टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा में 63.32 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जबकि द्वितीय वर्ष में 67.16 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है
कैसे करें रिजल्ट चेक ? (How to check TN Board Result 2022)
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले तेलंगाना स्टेट बोर्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट cgg.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट में जाने के बाद होमपेज तेलंगाना स्टेट बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें : NIFT Entrance Exam : फैशन डिजाइनिंग के बेस्ट संस्थान में लेना है एडमिशन, तो ऐसे करें तैयारी
मांगी गई डिटेल्स जैसे कि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन कर लें.
डिटेल्स भर कर छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
इसके बाद छात्रों का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.