सरकारी टीचर (Government Teacher) की नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल गुजरात सरकार ने शिक्षण सहायक पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इसके लिए गुजरात शैक्षणिक स्टाफ भर्ती पसंदगी समिति (GSERC) ने इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पदों का पूरा विवरण
पदों की संख्या (Total no.of Posts) -5689 पद
पदों का नाम (Name of Posts )
उच्चतर माध्यमिक (गुजराती माध्यम) – 3312 पद
उच्चतर माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) – 70 पद
माध्यमिक विद्यालय (गुजराती माध्यम) – 2258 पद
माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) – 49 पद
डिसिप्लिन के अनुसार पद
हायर सेकेंडरी
अकाउंट और कॉमर्स – 454 पद
जीवविज्ञान – 111 पद
रसायन विज्ञान – 118 पद
कंप्यूटर – 26 पद
अर्थशास्त्र – 282 पद
अंग्रेजी – 633 पद
भूगोल – 129 पद
मैथ्स – 64 पद
दर्शन – 161 पद
भौतिकी – 110 पद
मनोविज्ञान – 193 पद
गुजराती – 253 पद
हिंदी – 69 पद
इतिहास – 40 पद
कृषि विद्या – 4 पद
संस्कृत – 146 पद
समाजशास्त्र – 334 पद
स्टैटिस्टिक्स – 254 पद
माध्यमिक
कंप्यूटर – 72 पद
अंग्रेजी -446 पद
गुजराती- 241 पद
हिंदी - 81 पद
कृषि विद्या- 5 पद
गणित / विज्ञान-1067 पद
संस्कृत- 94 पद
सामाजिक विज्ञान- 301 पद
संस्कृत – 5 पद
सामाजिक विज्ञान – 373 पद
नौकरी का स्थान (Job Location) – गुजरात (Gujarat)
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वर्ष 2018 में स्टेट बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (State Board of Examination) से टीएटी परीक्षा (TAT Exam) के संबंधित माध्यम में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इन पदों पर सिर्फ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्राप्त डिग्री ही स्वीकार की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://gserc.in/Home.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी, 2020 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.