ज्यादातर युवाओं का रुझान कृषि क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है. अगर आप कृषि में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tnau.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. क्योंकि, इसके आवेदन 1 अक्टूबर, 2019 के बाद से स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पात्रता के हिसाब से ही वेतन दिया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण :
कुल पद – 1 पद
पदों का नाम – टीचिंग असिस्टेंट (Teaching Assistant)
स्थान ( Place ) –तिरुनवेली
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से एमफिल/ पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एक या दो साल का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age limit)
इस पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए. हालांकि सरकार के नियमों के अंतर्गत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ हद तक छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू द्वारा किया जायेगा .
कैसे करें आवेदन (How to apply)
इस पद के लिए आवेदन करने हेतु अब इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.tnau.ac.in पर जा कर आवेदन कर सकते है. इसके आवेदन 2 अक्टूबर से पहले करने होंगे उसके बाद किये आवेदन मान्य नहीं होंगे.