NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 14 July, 2022 2:09 PM IST
subsidy on E-cycle

अप्रैल महीने में सरकार ने शहर के इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने और प्रदूषण के विस्तार को कम करने के एक योजना को शुरू किया था, जिसमें दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक साइकिलों की खरीद पर आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. इसमें अब कुल 17 ई-साइकिलों के मॉडल पर सब्सिडी दी जा रही है. बता दें कि सरकार की इस योजना का लाभ केवल दिल्ली के मूल निवासी ही ले सकते हैं.

ई-साइकिल को बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है. ये चार्जेबल बैटरी द्वारा संचालित होती हैं और बैटरी से चलने वाले पेडलिंग होते हैं. यात्री साइकिल का उपयोग व्यायाम और सैर के लिए कर सकते हैं, जबकि कार्गो साइकिल का उपयोग ई-कॉमर्स और अन्य उत्पादों की डिलीवरी के लिए कर सकते हैं. एक ई-साइकिल एक बार चार्ज करने पर 45 किमी तक की यात्रा कर सकते हैं. ई-साइकिल को मोबाइल फोन जैसे चार्जिंग किट से घर पर ही चार्ज किया जा सकता है.

होम डिलीवरी के कारोबार में लगे लोगों को अब महंगे दुपहिया वाहन नहीं खरीदने होंगे, बल्कि ई-साइकिल के जरिए ही अपना काम कर सकते हैं. दिल्ली में वर्तमान में 825 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट और 165 से अधिक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं. जहां ईवी को पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. आप सरकार वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आक्रामक रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में परिवर्तन और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दे रही है.

ई-साइकिल की के इन ब्रांड तथा मॉडल पर मिलती है सब्सिडी (Subsidy on E-cycle brands)

यात्री साइकिल की शुरुआती कीमत 25,000 से 28,000 के बीच है, जबकि कार्गो साइकिल की कीमत ₹42,0000 से ₹48,000 के बीच है. कार्गो (cargo ) मॉडल के अलावा बाकी सारे मॉडलों पर पहले 1000 खरीददारों को 2000 रुपए की अगल से सहायता मिलेगी.

Hero Lectro हीरो लेक्ट्रो इ-साइकिल

हीरो लेक्ट्रो के 5 मॉडलों पर दिल्ली सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिसमें-

हीरो लेक्ट्रो सी 6 (Hero Lectro C6), हीरो लेक्ट्रो सी 8 आई (Hero Lectro C6), हीरो लेक्ट्रो एफ 6 आई (Hero Lector F6i), हीरो लेक्ट्रो सी 5 (Hero Lectro C5) में से किसी की खरीद पर 5500 रूपए की सब्सिडी मिलेगी और हीरो लेक्ट्रो विन्न कार्गो (Hero lector Winn (Cargo)) की खरीद पर 15 हजार की सब्सिडी दी जाएगी.  

NEXZU MOBILITY LIMITED (नेजु मोबिलिटी लिमिटेड) के 2 मॉडल शामिल हैं

रोडलार्क (Roadlark) और रोमपस प्लस (Rompus+) की खरीद पर 5500 रुपए की सहायता दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाएगी. 

STRYDER CYCLE PRIVATE LIMITED स्ट्राइडर साइकिल प्राइवेट लिमिटेड

वॉलटिक 1.7 (Voltic 1.7) और वॉलटिक गो (Voltic Go) पर 5500 रूपए की सब्सिडी दी जा रही है.

MOTOVOLT MOBILITY PRIVATE LIMITED मोटोवॉल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड

आईसीई (ICE), किवो इजी (Kivo easy), किवो (Kivo) पर 5500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी तथा हम (कार्गो)  (Hum (Cargo)) पर 14333 रुपए की आर्थिक सहायता सराकार की तरफ से दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Electric Scooters: देश से सबसे अधिक बिक रहे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें खासियत और कीमत

AVON CYCLES LIMITED अवॉन साइकिल लिमिटेड के साइक्लेक कनेक्ट (Cyclelec Connect) मॉडल पर 5500 रुपए की सहायता मिलेगी.

ई मोटोरॉड E-MOTORAD

ट्रेक्स TREX की 42,999 रुपए और ट्रेक्स ईएमएक्स TREX EMX की 58999 रुपए की खरीद पर 5500 रुपए की सब्सिडी दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाएगी. डूडल (कार्गो) Doodle (Cargo) की किमत 69999 रुपए वाली साईकिल पर 15 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.

English Summary: Subsidy will be given by delhi government in these 17 e-cycle models, first 1000 buyers will get additional benefits
Published on: 14 July 2022, 02:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now