हरियाणा और पंजाब की बात करें तो दोनों ही जगहों पर पराली को जलाने को लेकर हमेसा ही विवाद उठता रहता है. सरकार ने भी इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए पराली जलाने वालों पर जुर्माना या जेल के प्रावधान की घोषणा की है. लेकिन इसी ओर हरियाणा सरकार ने पराली से जुड़े कोई भी एक नया प्रबंधन करने वाले किसान या अन्य को सरकार सब्सिडी प्रदान किया करेगी. हरियाणा सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा किसानों को पहले आवेदन करना होगा. जिन किसानों ने पराली मैनेजमेंट से संबंधित सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया होगा वाही किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
30 नवंबर तक करें आवेदन
पराली मैनेजमेंट से संबंधित काम करने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी के तहत प्रोत्साहन देगी. अगर कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसको 30 नवंबर तक आवेदन कर देना होगा. किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
प्रति एकड़ 1000 तक की सब्सिडी
हरियाणा सरकार पराली मैनेजमेंट के नाम से चल रही इस योजना के चलते किसानों को 1000 रुपये प्रति एकड़ देने का प्रावधान बना रही है. किसानों को यह सब्सिडी आवेदन के बाद सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार मिलना शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाईट www.agriharyana.gov.in पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं. पराली मैनेजमेंट के लिए सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए 1016 और आरक्षित श्रेणी के लिए 108 किसानों को इससे संबंधित मशीनें उपलब्ध कराई हैं.
पराली जलाने वाले लोगों पर रहेगी नजर
हरियाणा सरकार पराली जलाने वाले लोगों पर लगातार नजर बनाये हुए है. सरकार का यह कदम बढ़ते वायु प्रदुषण को कम करने के लिए है. वहीं इसे जलाने वालों कर कार्यवाही करने के आदेश भी जारी हो चुके हैं. हरियाणा सरकार के अनुसार इस दिशा में काम करने के लिए उपमंडलीय अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उपमंडलीय अधिकारी इसके लिए ग्राम पंचायत से जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पुलिस विभाग से एसएचओ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से कृषि अधिकारी तथा राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार स्तर तक टीमों का गठन कर पराली जलाने वालों पर नजर रखेंगी. साथ ही इन किसानों पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश भी जरी कर दिए गए हैं.