केंद्र सराकर के साथ ही राज्य सरकारें भी मिलेट्स यानि मोटे अनाज को बढ़ावा देने का काम कर रहीं हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की शुरुआत की है.
अब तक मिलेट्स की 12 करोड़ रुपये की खरीदी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी और रागी की फसलों को बढ़ावा देने के लिए इनकी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है. छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 11 करोड़ 94 लाख रुपए मूल्य की 38 हजार 686 क्विंटल कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी हो चुकी है. इसमें से अब तक राज्य सरकार द्वारा 31 हजार 750 क्विंटल कोदो, 1 हजार 378 क्विंटल कुटकी और 5 हजार 558 क्विंटल रागी की खरीदी की जा चुकी है.
इस रेट पर खरीदा जा रहा मोटा अनाज
राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोदो की खरीदी 30 रुपए प्रति किलो, कुटकी की खरीदी 31 रुपए और रागी की खरीदी 35.78 रुपए प्रति किलो की दर से की जा रही है.
गौरतलब है कि प्रदेशभर में राज्य लघु वनोपज संघ की समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मिलेट्स को अपनी थाली में फिर देनी होगी जगह
इसको लेकर वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने बताया कि किसानों के हित में इसका दायरा बढ़ाकर अब पूरे प्रदेश में राज्य लघु वनोपज संघ की समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से इन फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है.