Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 3 March, 2021 12:59 PM IST
Scheme for farmers

हमारी यह खास रिपोर्ट उन सभी किसान भाइयों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने जा रही है, जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और उन्हें खेती बाड़ी करने में आर्थिक दुश्वारियों से होकर गुजरना पड़ रहा है. अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको सरकार की उन्हीं योजनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर हमारे किसान भाई आर्थिक तौर पर समृद्ध हो सकते हैं. 

हालांकि, आप केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'किसान सम्मान निधि' योजना से रूबरू होंगे ही, जिसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए मिलते हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में दो और अतरिक्त योजनाओं को इस योजना के तहत जोड़ दिया है, जिनका फायदा अब किसान भाई उठा सकते हैं, लेकिन इन दो योजनाओं के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बताते चले कि आखिर अब तक किसान सम्मान निधि योजना हमारे किसान भाइयों के लिए कितनी कारगर साबित हुई, और उन्हें कहां तक फायदा पहुंचा पाई है.

कितनी फायदेमंद साबित हुई किसान सम्मान निधि योजना? (How beneficial did the Kisan Samman Nidhi scheme prove to be?)

यहां हम आपको बताते चले कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 1 लाख 15 हजार करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं. सरकार अपनी इस योजना के तहत 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना के तहत फायदा देना चाहती है, जिसको ध्यान में रखते हुए अब तक 1.44 करोड़ किसानों का सत्यापण चल रहा है. इसके इतर सरकार उन सभी किसानों पर भी शिकंजा कस रही है, जो सरकार की इस योजना का गलत इस्तेमाल कर रहें हैं.

क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड योजना? (What is Kisan Credit Card Scheme?)

केंद्र सरकार किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्य योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत किसान भाई बैंक से महज 7 फीसद की दर से लोन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, अगर किसान महज एक वर्ष के दरम्यान लोन की रकम चुकता कर देते हैं, तो उन्हें महज 4 फीसद की दर से ही लोन की रकम ब्याज समेत बैंक को चुकानी होगी, लेकिन अब केंद्र सरकार की इस योजना को किसान सम्मान निधि योजना के तहत जोड़ दिया गया है. ऐसा करने के पीछे सरकार का ध्येय किसान भाइयों को योजना का लाभ उठाने में हो रही विलंबता से वंचित रखना है.

बता दें कि सरकार मार्च 2019 में ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना को किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर चुकी है, ताकि किसानों को तत्काल इस योजना का लाभ मिल सके, और हमारे किसान भाई समृद्ध हो सके. 

किसान मानधन योजना (Kisan Maandhan Yojana)

वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के इतर किसान मानधन  योजना को भी किसान सम्मान निधि योजना के साथ जोड़ा गया है, ताकि किसान भाई को इसका भी लाभ फौरन मिल सके, इसलिए अगर आप किसान सम्मान  निधि योजना का लाभ लेने जा रहे हैं, तो उसके साथ इन दोनों ही योजनाओं का लाभ लेना बिल्कुल मत भूलिएगा.

कैसे उठाएं किसान मानधन योजना का लाभ

बता दें कि 18 से 40 साल के उम्र का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे इस योजना के तहत प्रत्येक माह 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार 60 साल की उम्र तक जमा करानी होगी. वहीं, अगर किसान भाई आगामी 60 साल तक इस सिलसिले को बरकरार रखते हैं, तो फिर उन्हें 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रूपए मिलेंगे. सरकार यह योजना उन सभी किसानों के लिए लेकर आई है, जिन्हें उनकी वृद्धावस्था में आर्थिक दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे किसानों की आर्थिक समृद्धि बरकरार रहे इसलिए सरकार यह योजना लेकर आई है.  

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नजदीकी कॉल सेंटर पर जाकर पंजीकृत कराना होगा. इसके लिए आपको आधार कार्ड, दो फोटो, बैंक पासबुक की जरूरत पड़ सकती है, लिहाजा इन सभी दस्तावेजों को पूरा रखें, लेकिन हां..एक बात का ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ महज वही किसान उठा सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि है.  

English Summary: Some Useful Schemes for farmers
Published on: 03 March 2021, 01:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now