खुशखबरी! अब गेहूं की कटाई होगी आसान, कंबाइन हार्वेस्टर पर मिल रही 11 लाख रुपए तक की सब्सिडी गंगामाई इंडस्ट्रीज ने एआई-संचालित गन्ना कटाई के लिए महिंद्रा के साथ की साझेदारी Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार!
Updated on: 14 January, 2025 5:55 PM IST
बिहार में स्मार्ट खेती को मिलेगी तेजी

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि भवन परिसर में कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने की. कार्यक्रम में पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, वैशाली एवं नालंदा जिले के सैकड़ों प्रगतिशील किसान, पटना जिला के 100 से अधिक जीविका दीदियों और इफको के माध्यम से प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया.

किसानों के लिए ड्रोन तकनीक का महत्व

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विश्व आधुनिकीकरण की ओर तीव्र गति से अग्रसर है. कृषि क्षेत्र में भी नवीनतम तकनीकों का उपयोग किसानों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु किया जा रहा है, जिससे भारतीय कृषि में तेजी से प्रगति हुई है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 2024-25 में सभी 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन के क्रय पर सरकार द्वारा 60 प्रतिशत या अधिकतम 3.65 लाख रूपये अनुदान की व्यवस्था की गई है. योजना अंतर्गत निर्धारित छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 240 प्रति एकड़ सहायता अनुदान दी जाएगी.

पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना से ये योजना सामने आई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन से इसे जमीन पर उतारा गया है. किसानों के बीच ड्रोन तकनीक तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कीटनाशकों के अनुप्रयोग में ड्रोन का उपयोग करने की असीम संभावनाएं है, ड्रोन से फसलों पर सटीक मात्रा में पौधा संरक्षण रसायनों एवं उर्वरको का छिड़काव किया जा सकता है.

नमो ड्रोन दीदी योजना

कृषि मंत्री मे कहा, केंद्र सरकार द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना अंतर्गत जीविका के महिला समूहों को 201 ड्रोन वितरण की योजना है. केंद्र सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है.

स्मार्ट खेती की ओर कदम

पांडेय ने कहा कि ड्रोन तकनीक पारंपरिक खेती के तरीकों को बदलकर किसानों को निरंतर स्मार्ट खेती की ओर ले जा रही है. नवीनतम तकनीक से भारतीय कृषि में तेजी से प्रगति हुई और किसानों द्वारा प्रौद्योगिकियों से लाभ हुआ. इस तकनीक से मिट्टी और कृषि योग्य भूमि का विश्लेषण किया जा सकता है. निरंतर फसलों की निगरानी की जा सकती है. ड्रोन के जरिए इंसान को कम मेहनत लगेगी. डेटा एकत्र करने और कृषि उत्पादों के प्रयोग में ड्रोन की मदद से नए सेवा मॉडल विकसित किए जा सकते हैं. अब महिलाएं भी ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर योगदान दे रही हैं.

ड्रोन तकनीक को बढ़ावा दे रही है सरकार

कार्यक्रम में विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के बीच ड्रोन का व्यापक प्रचार एवं उपयोग हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही है. वहीं संजय कुमार अग्रवाल (सचिव, कृषि) ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत पोपुलराइजेसन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टीसाइड एण्ड लिक्विड फर्टिलाइजर बाई ड्रोन इन पीपीपी मोड योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन की व्यवस्था अनुदानित दर पर किया जाएगा. इफको के उप महाप्रबंधक रजनीश पाण्डेय ने भी इस दौरान किसानों को संबोधित किया.

कार्यक्रम की प्रमुख हस्तियां

इस कार्यक्रम में विधायक देवेशकांत सिंह, संजय कुमार अग्रवाल (सचिव, कृषि), डॉ॰ वीरेन्द्र यादव (विशेष सचिव), डॉ॰ आलोक रंजन घोष (प्रबंध निदेशक, बी॰आर॰बी॰एन॰), नितिन कुमार सिंह (कृषि निदेशक), शैलेन्द्र कुमार (अपर सचिव), अमिताभ सिंह (कृषि मंत्री के आप्त सचिव), धनंजय पति त्रिपाठी (अपर निदेशक (शष्य)), डॉ॰ प्रमोद कुमार (संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण) सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

English Summary: smart farming boost in bihar 60 percent subsidy on purchase of agriculture drones
Published on: 14 January 2025, 05:59 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now