देश की सभी बड़ी सरकारी बैंक अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए समय – समय पर नई-नई तरीके की पेशकश करती रहती है. ताकि ग्राहकों को कम समय में अच्छा से अच्छा फायदा मिल सके. इन्हीं सरकारी बैंकों में से एक केनरा बैंक (Canara Bank) है, जिसने अपने लाखों ग्राहकों के लिए अच्छा तोहफा पेश किया है.
जी हाँ, कैनेर बैंक ने ग्राहकों के लिए समय के साथ सावधि जमा सरल भाषा में कहें, तो एफडी पर ब्याज (Interest On FD) दरों में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.
1 मार्च, 2022 से होंगे बदलाव (Changes Will Happen From March 1, 2022)
केनरा बैंक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 1 मार्च, 2022 से नई दरों में बदलाव किया जा रहा है. एक साल के लिए एफडी की ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है. एक से दो साल की FD में इसे 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है. अब 2-3 साल की FD पर 5.20 फीसदी सालाना ब्याज ग्राहकों को मिलेगा.
ब्याज में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि (0.25% Increase In Interest)
बैंक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, केनरा बैंक ने 3-5 साल की जमा पर ब्याज दरों के रेट को 5.25 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया है. बैंक के मुताबिक, 5-10 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर अधिकतम 0.25 फीसदी बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दी गई है. वहीँ वरिष्ठ नागरिकों को सभी FD पर 0.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा.
इसे पढ़ें- SBI ग्राहकों को सिर्फ 28 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 4 लाख, जानिए कैसे?
आरडी पर मिलने वाला ब्याज में बढ़ोत्तरी (Interest On RD Also Increased)
इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों में कई और सरकारी बैंके जैसे एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में बड़े बदलाव किये हैं.