देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक को कहा जाता है. इस बैंक से लगभग 44 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं. देश के कई किसानों का खाता भी एसबीआई में खुला होगा. ऐसे में हम अपने किसान भाईयों और अन्य लोगों को एक ज़रूरी बात बताने जा रहे हैं. दरअसल, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से देश में बैंकिंग फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में एसबीआई अपने खाताधारकों को सावधान कर रहा है. ताकि उनके खाते में पैसा एकदम सुरक्षित रहे. इसके साथ ही बैंक ने कुछ खास टिप्स बताए हैं.
आपको बता दें कि एसबीआई (SBI) ने एक ट्विटर में एटीएम फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए सेफ्टी मंत्र बताया है. एसबीआई ने कहा है कि बैंक द्वारा बताए गए आसान और स्मार्ट टिप्स के जरिए ग्राहक अपने पैसों को सुरक्षित रख सकता है.
फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स-
-
एसबीआई (SBI) ने ATM/POS मशीन में पिन डालते समय सावधान होने को कहा है, जब मशीन पर पिन डालें, तो Keypad को अच्छे से ढक लेना चाहिए.
-
हमेशा अपने एटीएम (ATM) पिन को याद रखें, उसको कभी भी अपने एटीएम कार्ड पर न लिखें.
-
किसी के साथ भी अपनी पिन शेयर न करें.
-
हमेशा एसएमएस (SMS) नोटिफिकेशन का विकल्प चुनें, लेकिन इसके उपयोग के बाद एटीएम रिसीट को फाड़ दें.
-
एटीएम मशीन का उपयोग करते समय ध्यान दें कि वह किसी तरह का खुफिया कैमरा तो नहीं लगा है.
-
एसबीआई मिस्ड कॉल बैंकिंग के विकल्प का चुनाव करें.
-
किसी के साथ भी अपना डेबिट कार्ड (Debit Card), ओटीपी (OTP), पिन नंबर और अन्य जानकारी शेयर न करें.
-
अगर कोई एसएमएस, ईमेल या कॉल एटीएम पिन समेत अन्य गोपनीय जानकारी मांग रहा हो, तो उसके साथ ऐसी कोई जानकारी शेयर न करें.
-
एटीएम में एक से अधिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए जब भी एटीएम मशीन का उपयोग करना हो, तब ध्यान दें कि एटीएम में एक से अधिक व्यक्ति न हो.