अभिनेता आमीर खान के नेतृत्व वाले पानी फाउंडेशन ने रविवार को पूणे के बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति खेल परिसर में 'सत्यमेव जयते, किसान कप 2022' का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया.
अमरावती जिले के किसान रहे प्रथम पुरस्कार के हकदार
इसमें अमरावती जिले के किसान समूह परिवर्तन शेतकरी गत ने पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित "सत्यमेव जयते किसान कप" में प्रथम पुरस्कार जीता. वहीं वरोद तालुका के वाठोडा गांव के रहने वाले समूह को सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों को लागू करने के लिए 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिया गया.
महिला किसान ने जीता दूसरा पुरस्कार
औरंगाबाद के खुल्ताबाद तालुका के गोलेगांव गांव की चित्रा नक्षत्र महिला शेतकरी गत ने दूसरा पुरस्कार जीता और 15 लाख रुपये प्राप्त किए. तीसरा पुरस्कार जलगांव के अमलनेर तालुका के डांगेर बुद्रुक गांव के जय योगेश्वर शेतकरी गत और हिंगोली जिले के कलमनुरी तालुका के गांव नंदापुर के उन्नति शेतकरी गत ने संयुक्त रूप से जीता. दोनों को 5 लाख रुपये मिले. इसके अलावा, तालुका स्तर के 42 विजेताओं ने एक-एक लाख रुपये जीते. पुरस्कार कृषि पद्धतियों, अवशेष मुक्त खेती, खेती की लागत को कम करने और उत्पादकता में सुधार के लिए थे.
इस पुरस्कार समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि कृषि को लाभदायक बनाने के लिए गैर विषैले प्राकृतिक खेती और समूह खेती का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को समृद्ध करने के लिए समूह खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा क्योंकि उत्पादन लागत कम हो जाती है और मशीनरी और नई तकनीक का उपयोग करने की क्षमता पैदा होती है.
इसके अलावा इस पुरस्कार समारोह में पानी फाउंडेशन के संस्थापक आमिर खान, किरण राव, सत्यजीत भटकल सहित कई गणमान्य शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः यह बैंक किसानों को सस्ती दरों पर दे रहा कृषि ड्रोन के लिए लोन, ऐसे करें आवेदन