Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्देशक, लेखक और कॉमेडियन सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में गुरुवार तड़के निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली. ऐसे अचानक उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके सदमे कई प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.
अनुपम खेर ने दी सतीश कौशिक के निधन की खबर
सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके करीबी सहयोगी और सबके अच्छे दोस्त अभिनेता अनुपम खेर ने दी. उन्होंने बताया की अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ने से सतीश कौशिक का निधन हो गया.
सतीश कौशिक के निधन की खबर देते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. इसके आगे अनुपम खेर ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सतीश तुम्हारे बिना जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा.
अमित शाह ने सतीश कौशिक के निधन पर किया शोक व्यक्त
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. उनके शोक संतप्त परिवार और करीबियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ओम शांति शांति'.
ये भी पढ़ेंः अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, पढ़िए किसान आंदोलन से क्यों आए थे चर्चा में?
सतीश कौशिक के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. उन्हें नेता, अभिनेता और पूरा फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके प्रशंसक श्रद्धांजलि दे रहे हैं.