इस समय सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है, क्योंकि देशभर के राज्यों में किसी ना किसी विभाग में भर्ती निकल रही हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, तो अपने हाल से यह मौका जान ना दें. दरअसल, इस समय केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में भी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की अपार संभावनाएं हैं. बता दें कि कई राज्यों के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों (KVS Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली गई हैं.
खास बात यह है कि इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए निर्धारित तिथि को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार लिंकों के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही लिकों के पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन (KVS Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं.
KVS Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती (KVS Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत PRT, TGT, PGT, योग टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, डांस / म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, कंसल्टेंट, नर्स, डॉक्टर, DEO के पदों को भरा जाएगा.
KVS Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
-
Kendriya Vidyalaya Raisen में इंटरव्यू की तिथि- 07 मार्च
-
Kendriya Vidyalaya Khudra में इंटरव्यू की तिथि- 08 से 09 मार्च तक
-
Kendriya Vidyalaya Dehradun में इंटरव्यू की तिथि- 14, 15 और 16 मार्च
-
Kendriya Vidyalaya Thane में इंटरव्यू की तिथि- 15 और 16 मार्च
KVS Recruitment 2022 के लिए योग्यता
PGT के लिए बीएड के साथ प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.
TGT के लिए प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही CTET क्वालीफाई होना अनिवार्य है.
PRT के लिए उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा बेसिक टीचिंग ट्रेनिंग का डिप्लोमा या एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना चाहिए.
KVS Recruitment 2022 के लिए वेतन
PGT: 32500/-
TGT: 31250/-
PRT: 26250/-
नर्स @750/दिन
कोच: 26250/-
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250/-
ये खबर भी पढ़ें: NDMC Jobs 2022: दिल्ली नगर निगम में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें कैसे करें अप्लाई
KVS Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे केन्द्रीय विद्यालय रायसेन, खुदरा, देहरादून, ठाणे (Kendriya Vidyalaya Raisen, Khudra ,Dehradun,Thane) की आधिकारिक वेबसाइट afsthane.kvs.ac.in, khurdaroad.kvs.ac.in, dehraduncantt.kvs.ac.in और raisen.kvs.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
KVS Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
जैसा कि हमने बताया है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. तो अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर दें.