AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी एम्स में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे में चलिए इस नौकरी से जुड़ी आवेदन की तारीख, आयु सीमा, सैलरी, शैक्षणिक योग्यता सहित सभी सारी अहम जानकारी जानते हैं.
AIIMS Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु- 45 साल
नोट- आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी गई है.
AIIMS Recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स
एम्स में ये भर्ती सीनियर रेजीडेंट पदों के लिए आमंत्रित की है. इसके तहत कुल 40 खाली पदों को भरा जायेगा. बता दें कि ये नौकरी असम राज्य के एम्स के लिए निकाली गई है.
AIIMS Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सिंतबर तय की गई है.
AIIMS Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता
एम्स में निकली इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमडी, एमएस, डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके बारे में अधिक जानाकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
AIIMS Recruitment 2022 के लिए सैलरी
इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 67,700 रुपए सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: SECL Recruitment 2022: सरकारी महारत्न कंपनी में निकली मेडिकल ऑफिसर की भर्ती, जल्द करें आवेदन
AIIMS Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहला उन्हें इस नौकरी को पाने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. फिर इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जायेगा.
AIIMS Recruitment 2022 के लिए यहां से करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले असम एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर जाकर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे भर कर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एम्स, कामरूप, असम- 781101 पते पर भेजना होगा.