सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. अब सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा होगा. जी हाँ, हरियाणा सरकार ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) शामिल हैं.
बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 62 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं. जो भी युवक इन सरकारी नौकरी (Government Job ) आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की तारीख (Application Date)
हरियाणा पावर यूटिलिटीज विभाग (Haryana Power Utilities Department) की तरफ से 2 मार्च 2022 को भर्ती विज्ञापन जारी कर दिए हैं. आवेदन की प्रारंभिक तिथि 5 मार्च 2022 है. वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है.
पात्रता (Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार का गेट परीक्षा पास करना भी अनिवार्य होना चाहिए.
इसे पढ़ें - सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक जल्द करें आवेदन
आयु सीमा (Age Range)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 31 मार्च 2022 के आधार पर की जाएगी. इसके अलावा अनुसूचित जजाति वालों के लिए हरियाणा के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई (How To Apply)
रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को hrpower.org पर जाना होगा. इस अधिकारिक लिंक पर जाकर आवेदक अपना आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन सकता है. उम्मीदवारों को एचपीयू द्वारा निर्धारित शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.