UKPSC Recruitment 2023: देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका है. जी हां, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने ड्राफ्ट्समैन के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक लाख से अधिक तक की सैलरी दी जायेगी. ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी की राह देख रहे थे तो मौके पर चौंका जरूर लगाएं. इस लेख में इस नौकरी से जुड़ी हर जानकारी दी गई है.
UKPSC Recruitment 2023 के लिए जरूरी तारीख
इस नौकरी को करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 19 जून से पहले आवेदन कर लें.
UKPSC Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु- 42 वर्ष
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें.
UKPSC Recruitment 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ड्राफ्टमैनशिप या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
UKPSC Recruitment 2023 के लिए वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल 6 के मुताबिक 35,400 से 1,12,400 रुपये तक दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023: वन विभाग में निकली सरकारी नौकरी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें पूरा डिटेल्स
UKPSC Recruitment 2023 के लिए पदों का विवरण
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों में ड्राफ्ट्समैन के कुल 64 रिक्त पदों को भरेगा.
UKPSC Recruitment 2023 के लिए कहां से करें आवेदन
इस सरकारी नौकरी को करने की इच्छा रखने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.