Rajasthan Sarkari Naukri 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं तो आपको राजस्थान में अपना ये सपना पूरा करने का मौका मिल रहा है.
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए 10 जुलाई को आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी.
Rajasthan Sarkari Naukri 2023 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो रही है, जो कि 13 अगस्त तक जारी रहेगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं वो ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त से पहले या उस दिन तक आवेदन जरूर कर लें. इसके लिए परीक्षा की तारीख 23 अगस्त तय की गई है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 जुलाई को राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
Rajasthan Sarkari Naukri 2023 के लिए पदों का विवरण
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस नौकरी प्रक्रिया के तहत एग्रीकल्चर सुपरवाइजर यानी कृषि पर्यवेक्षकों की 430 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 385 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 45 पदों को भरा जायेगा.
Rajasthan Sarkari Naukri 2023 के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Rajasthan Sarkari Naukri 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर में बीएससी/बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री होनी चाहिए या फिर एग्रीकल्चर विषय से 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हिंदी देवनागरी लिपि में काम करने के साथ ही राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: सीबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करना होगा जॉब के लिए अप्लाई
Rajasthan Sarkari Naukri 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो आधार पर किया जायेगा. पहले लिखित परीक्षा ली जायेगी, फिर इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू से गुजरना होगा.
Rajasthan Sarkari Naukri 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.