Teacher Job: अगर आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो आपका सपना इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पूरा कर सकती है. दरअसल, आपके लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एक बेहतर अवसर लेकर आई है, क्योंकि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 26 साल बाद कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट में 42 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. बता दें कि रसायन विभाग में इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 22 से 29 जुलाई के बीच किया जाएगा.
इन पदों पर निकली भर्ती
- असिस्टेंट प्रोफेसर - 29 पोस्ट
- असोसिएट प्रोफेसर - 8 पोस्ट
- प्रोफेसर - 5 पोस्ट
आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए बिना समय बर्बाद किए यूनिवर्सिटी जाकर संबंधित फैकल्टी से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही अपना आवेदन जमा कर दें. इसके बाद आपको जल्द ही यूनिवर्सिटी द्वारा एक तय समय पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रसायन विभाग का गठन 1922 में किया गया था. इस विभाग में आखिरी बार 1996 में भर्ती हुई थी. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि रसायन विभाग में 1994 में 8 लेक्चरर और 4 रीडर की भर्ती हुई थी. इसके बाद आखिरी बार 1996 में 1 पद के लिए लेक्चरर की भर्ती हुई थी और अब लगभग 26 साल बाद फिर से यूनिवर्सिटी में भर्ती निकली हैं.
Ministry Of Ayush Recruitment 2022: ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख तक होगा वेतन
ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ. जया कपूर का कहना है कि एक लंबे से रसायन विभाग में टीचर की कमी है, जबकि यह यूनिवर्सिटी का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है, इसलिए काफी जद्दोजहद के बाद भर्ती निकाली गई है. इसके बाद विभाग की स्थिति में कुछ सुधार होगा.