Bajaj Auto भारत में अच्छे और लंबे समय तक चलने वाले वाहनों को तैयार करती है. भारतीय बाजार में बजाज ऑटो को इसलिए भी जाना जाता है. क्योंकि इनके वाहन कम ईंधन खपत, टिकाऊ और सुरक्षित होते हैं. लेकिन अब बजाज ऑटो ने अपने कई सस्ते वाहनों को बनाना बंद कर दिया है. जिसमें से एक मोटरसाइकिल CT100 भी है.
आपको बता दें कि, कंपनी ने अब इस मॉडल की बाइक की जगह नए फीचर्स की एक बेहतरीन बाइक को बाजार में पेश किया है. ये ही नहीं यह बाइक बाकी बाइकों के मुकाबले सबसे सस्ती बाइक भी है.
कंपनी ने अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी बजाज CT100 को हटा दिया है. यह भी देखने को मिला है कि कंपनी ने अब अपने इस मॉडल की बाइक के प्रोडक्शन को भी तैयार करना बंद कर दिया है, जिससे साफ पता चलता है कि कंपनी ने अब इस बाइक की बिक्री को बंद कर दिया है.
बजाज CT100 बाइक की कीमत
आपकी जानकारी के बता दें कि कंपनी ने फिलहाल के लिए बजाज CT100 बाइक के संदर्भ में कोई आधिकारिक ऐलान या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन भारत में जिस कदर बजाज CT100 को लोग पसंद करते है. शायद कंपनी भविष्य में इसे दुबारा बनाना शुरू कर दें. बजाज CT100 बाइक (Bajaj CT100 Bike) को अच्छा माइलेज और कम कीमत के चलते लोग बहुत पसंद करते है. अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो बाजार में इस बाइक की कीमत करीब 53696 रूपए तक है.
बजाज CT100 बाइक के फीचर्स
बजाज CT100 बाइक में कम कीमत के साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे कि इस बाइक में 102 cc का सिंगल सिलेंडर और साथ ही एयर कूल्ड इंजन है. इसके अलावा इसमें 7.7.79 बीएचपी ताकत और 8.34 एनएम पीक टॉर्क भी मौजूद है. जो इसे लंबे समय तक सुरक्षित बनाएं रखते हैं.
इस बाइक को नियंत्रित करने के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए 17-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. बजाज CT100 बाइक का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) से किया जाता है. क्योंकि इस बाइक को भी ग्राहकों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.