आजकल के युवा बुलेट चलाना काफी पकंद करते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग के बीच रॉयल एनफील्ड बाइक्स अपनी मजबूती और भरोसे के लिए जानी जाती है. इस कंपनी के पास 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स हैं.
देश के अधिकतर लोग इस कंपनी की बाइक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इसे अपने रॉयल लुक और रेट्रो डिजाइन के चलते लाखों-करोड़ों लोग पसंद करते हैं. हालांकि, इस बाइक की कीमत एक आम बाइक की तुलना में ज्यादा होती है, इसलिए ग्राहक बजट कम होने के कारण इस बाइक को नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, ग्राहकों के लिए कंपनी एक खास ऑफर लाई है. इसके तहत आप सिर्फ 9 हजार रुपए देकर रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीद सकते हैं.
कंपनी का ऑफर
ग्राहकों के लिए रॉयल एनफील्ड एक जबरदस्त फाइनेंस स्कीम (Royal Enfield Finance Scheme) लेकर आई है. इस स्कीम के तहत अलग-अलग बाइक्स को डाउन पेमेंट और ईएमआई पर बेचा जा रहा है.
अगर लिस्ट की बात करें, तो इसमें सबसे कम डाउन पेमेंट में Royal Enfield Bullet 350 का नाम शामिल है. यानी ग्राहक इस बाइक को मात्र 9 हजार रुपए के डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं.
कितने रुपए के किस्त जाएगी
अब आप सोच रहे होंगे कि इस बाइक की डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने किस्त कितनी देनी होगी, तो उदाहरण के लिए आपको बता दें कि अगर आप बुलेट 350 का किक स्टार्ट वर्जन खरीदते हैं, तो इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1,71,017 रुपए है.
Top 5 Electric Bikes: इन इलेक्ट्रिक बाइक को देखकर करेगा खरीदने का मन, पढ़ें इनके फीचर्स
अनुमान है कि अगर आप 3 साल की किस्त बनवाते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 5 हजार रुपए की किस्त देनी होगी. बता दें कि यहां हमने बैंक इंट्रेस्ट रेट को 9.7% रखा है. यानी इस तरह आपकी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा, साथ ही नई बुलेट भी खरीद पाएंगे.