देश में बढ़ती गर्मी से तापमान आसमान छूने लगा है. जिसका सबसे ज्यादा असर खेती-बाड़ी करने वाले किसानों पर पड़ रहा है. बढ़ते तापमान का कहर ऐसा है कि आए दिन सैकड़ों बीघा फसलें जलकर खाक होने की खबरें आम हो गई हैं.
इसका सीधा असर किसानों की आमदनी पर पड़ा है, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सैकड़ों बीघा फसल के जलकर खाक होने की खबर सामने आई है.
करोड़ों एकड़ में फैली गेहूं की फसल जलकर खाक(Wheat crop spread over crores of acres burnt to ashes)
- खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की है. यहां के गावंटाह खुर्द कलां में शुक्रवार दोपहर गेहूं की फसल में भंयकर आग लग गई. इस आग की चपेट में 16 किसानों की लगभग 250 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
- दूसरी खबर जिले के बंडा के मझिगई गांव का है. यहां भी शुक्रवार दोपहर गेहूं की नरई की खेत में आग लग गई. इस आग ने लगभग 1 हजार बीघा गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया.
- मदनापुर के गांव नहरोसा में भी आग ने एक एकड़ गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके खेत में आग लगी है उसने आरोप लगाया है कि ये आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझ कर लगाई है.
ये भी पढ़ें:खेत में खड़ी 40 बीघा गेहूं की फसल में लगी आग, किसानों को मिलेगा मुआवजा!
- आग की खबर शाहजहांपुर जिले की कलान थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुखनैया से भी सामने आई है. यहां श्याम सिंह की खेत में आग लगने से दो एकड़ में फैली गेहूं की फसल जल गई.
- शुक्रवार दोपहर एक बजे के बाद बड़ेला और कोटाबारी गांव से भी आग लगने की खबरे सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि खेत में लगी ये आग भूसा बनाने वाले रीपर से निकली चिंगारी की वजह से लगी.
- वही जलालाबाद के चौकी आजमपुर गांव से भी सौ बीघा फसल जलने की खबर है. इसके अलावा शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में भी अचानक आग लगने से दो सौ बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि ये आग तेज पछुआ हवा चलने के कारण लगी है.
किसानों को करोड़ों का नुकसान(Crores of loss to farmers)
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में खेत में लगी आग ने करोड़ों बीघा में फैली फसलों को तबाह कर दिया है,जिससे किसान भाईयों को लाखों का नुकसान हुआ है. इस नुकसान का राजस्व विभाग आकलन कर रहा है. इसके बाद मुआवजे की राशि किसानों को दी जायेगी.