Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में पंत को गंभीर गंभीर चोट आई है. यह हादसा रुड़की से लौटते वक्त गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. पंत की कार हादसे में काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की कुछ फोटो सामने आई हैं जिसमें पत को गंभीर चोटे लगी है.
बता दें कि शुक्रवार सुबह ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.
पंत के पैर और शरीर पर आई गंभीर चोट
ऋषभ पंत के साथ हुए कार एक्सीडेंट के कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं. पंत के अस्पताल में भर्ती वाले भी फोटो देखे जा सकते हैं. वहीं, डॉक्टर ने बताया है कि पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म हैं. फिलहाल, उनकी जांच की जा रही है.
ऋषभ पंत ने बताया कि कार को वह खुद ही चला रहे थे. ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी. जिसकी वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले.
पंत के सिर में आई चोट
ऋषभ पंत को सिर में आई चोटें डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के शरीर में ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं. उनको हेड इंजरी है यानी सिर में चोट आई है. दाहिने पैर में फ्रेक्चर की संभावना है. फिलहाल, पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. जांच के बाद ही बाकी चोटों के बारे में सही पता चल सकेगा.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 3 जनवरी से अपने घर में ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन टी20 और वनडे की सीरीज होगी. इसके लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है लेकिन इन दोनों ही सीरीज से ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से उन्हें बाहर करने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण श्रीलंका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. जिसके कारण उन्हें दोनों में से किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. बताया गया है कि ऋषभ पंत के घुटने में चोट है और पंत को स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. रिहैब के बाद पंत कब तक ठीक हो पाएंगे, इसका भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रिकॉर्ड
ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत में कोहरे से मचा कोहराम, कई लोगों की मौत, ट्रेन-बस-फ्लाइट्स सेवा हुई प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण श्रीलंका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. जिसके कारण उन्हें दोनों में से किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. बताया गया है कि ऋषभ पंत के घुटने में चोट है और पंत को स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. रिहैब के बाद पंत कब तक ठीक हो पाएंगे, इसका भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रिकॉर्ड
फॉर्मेट |
मैच |
रन |
शतक |
टेस्ट |
33 |
2271 |
5 शतक |
वनडे |
30 |
895 |
1 शतक |
टी-20 |
66 |
987 |
3 अर्धशतक |
बता दें कि पंत ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में ही खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, और उन्हें आईपीएल भी खेलना है.