Delhi Traffic Advisory, Republic Day 2023 Full Dress Rehearsal: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं तो घर निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिफ पुलिस द्वारा जारी रोड एडवाइजरी के बारे में जान लें. जी हां, गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से दिल्ली में मार्ग बंद किए गए हैं तो कई रास्ते इससे प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में यात्रियों को घर से निकलने से पहले इसके बारे में जान लेना चाहिए.
दिल्ली पुलिस की लोगों को सलाह
आज सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जा रही है. ऐसे में इसके कारण लुटियन और मध्य दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बंद की गई है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर तक परेड वाले रास्ते से जाने से बचे.
बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल विजय चौक से आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और ये कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग के रास्ते होते हुए लाल किला पर जाकर समाप्त होगी. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग को सोमवार सुबह 10.30 बजे से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही परेड के वहां से आगे बढ़ जाने पर निर्भर करेगी.
मेट्रो सेवाएं भी रहेंगी प्रभावित
मेट्रो को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान मेट्रो की सभी स्टेशनों पर सेवाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि एडवाइजरी के अनुसार, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आप भी भेजें अपने प्रियजनों को ये शानदार संदेश