बढ़ती गर्मी को देखकर अगर आप भी एसी या कूलर खरीदने की सोच कर रहे हैं. मगर आपका बजट कम है, तो ऐसे में हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत मात्र 3 हजार रुपये है.
इसकी सबसे खास बात ये है कि ये बिना बिजली के 15 घंटे तक लगातार चल सकता है और तो और ये गर्म हवा को भी ठंडे हवा में तब्दील करने का काम करेगा, ऐसे में जाहिर सी बात है कि सस्ते में गर्मी से राहत दिलाने के लिए इसे खरीदना एक बेहतर विकल्प है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक मोटर से चलेगी भूसा भरने की सबसे सस्ती मशीन
Fippy MR-2912 (Rechargeable Battery Table Fan)
- ये Rechargeable Battery Table Fan को Fippy MR-2912 के नाम से जानते हैं.
- ये पंखे भी और पंखों की तरह 3 ब्लेड के साथ ही आते है. ये पंखे उजले रंग में ज्यादतर आते हैं.
- इसे आप दिवारों पर लगा सकते है या फिर चाहे तो टेबल पर रख सकते हैं. आप इसे कही भी मतलब किचन, बेडरूम, लिविंग रूम,डाइनिंग रूम और वॉसरुम में भी इस्तेमाल में ला सकते हैं.
- इसमें USB और AC DC मोड्स कनेक्टिविटी के लिए मिलते हैं.
- अगर इसके बैटरी की बात करें, तो ये फुल चार्ज करने पर 15 घंटे तक भी चल सकता हैं.
- अगर आप इसे फुल करके लगातार चलाते हैं, तो ये 3.5 घंटे तक चलेगा.
- वहीं अगर इसे आप मीडियम करके चलाते हैं, तो ये 5.5 घंटे तक चलेगा.
- लो करके चलाने पर ये पंखा लगभग 9 घंटे तक चलेगा.
- वहीं अगर आप थोड़ी-थोड़ी देर बंद करके चलाते है तो इसे बस एक बार चार्ज करके आप 15 घंटे तक इस्तेमाल में ला सकते हैं.
- आप इसे अमेजन से मात्र 3 हजार 299 रुपये में खरीद सकते हैं.
बता दें कि भारत के हर घर में इनवर्टर नहीं है और ना ही दूर दराज के गांवों में दिन रात बिजली रहती है. ऐसे में Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan गर्मी दूर भगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है. साथ ही बिजली की खपत कम कर वातावरण को भी शुद्ध बनाने का काम करेगा.