MFOI 2025 में ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क: किसान से उद्यमी बनने का महाकुंभ PM Kisan Update: जून में आ सकती है 20वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत निपटाएं ये जरूरी काम Paddy Varieties: धान की ये 10 उन्नत किस्में कम पानी में देती हैं शानदार उपज, जानें इनके नाम और खासियतें किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 22 December, 2023 12:12 PM IST
'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' 2024

MFOI 2024: किसानों को उनकी पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरु की गई पहल 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' रंग लाई है. हाल ही में MFOI 2023 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2023) के भव्य आयोजन के बाद अब MFOI 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही इवेंट के बाद कृषि जागरण की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है.

देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी MFOI की खूब चर्चा है. किसानों को सम्मानित करने की ये अपनी तरह की पहली पहल है, जिसे अवॉर्ड शो का रूप दिया गया है. इस पहल से खासकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला, जब MFOI 2023 में हजारों की तादाद में किसान शामिल हुए. किसानों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उन्हें सम्मानित करने के लिए इस तरह का भव्य अवॉर्ड शो आयोजित किया गया. अवॉर्ड शो में आए किसानों ने जमकर इस पहल की सराहना की और इसे गर्व की बात बताया. किसानों के इसी हौसले को कायम रखने के लिए कृषि जागरण की ये पहल आगे भी जारी रहेगी.

इसी कड़ी में MFOI 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. MFOI की इस पहल के तहत देश के कोने-कोने से आए ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और साथ ही कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल बन रहे हैं.ऐसे में अगर आप भी एक किसान हैं, खेती में नवाचार और नए आयाम हासिल कर रहे हैं, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड 2024 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2024) लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

मिलिनेयर फार्मर ऑफ इंडिया की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट पर ऊपर की तरफ भाषाओं के कई विकल्प मौजूद होंगे, जिनमें सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनकर उस पर क्लिक करना है. अगर आप हिंदी भाषी हैं तो हिंदी पर क्लिक करें और फिर वेबसाइट के हिंदी संस्करण पर जाएं.

  • इसके बाद पेज पर दिए नामांकन के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें.

  • अब MFOI नामांकन फॉर्म खुलते ही आपको इसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर नीचे दिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपको नामांकन फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.

  • फिर अपनी वार्षिक आय और एकड़ के हिसाब से आपके पास कितनी कृषि योग्य भूमि है, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी यानी की आप किस फसल की खेती करते हैं. उसका चयन कर एड करना होगा. इसमें आप एक से ज्यादा कैटेगरी का भी चयन कर सकते हैं.

  • कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए नेक्सट के बटन पर क्लिक करना है और अपने सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना है.    

ये भी पढ़ें: कृषि जागरण की पहल की खूब हुई सराहना, MFOI अवार्ड 2023 का भव्य समापन, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई विदेशी प्रतिनिधियों ने की शिरकत

मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड क्या है?

देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है. उसकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसकी सहायता से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की इस पहल ने देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम किया है.

English Summary: Registration for Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2024 has started apply like this
Published on: 22 December 2023, 12:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now