Rajasthan Govt Teacher Vacancy 2020-21: सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाहिश रखने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान राजस्थान में 31 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. इसका ऐलान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट करके किया है. इनकी भर्ती अध्यापक पात्रता परीक्षा के आधार पर होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री ने 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी. इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं.
https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1316352009402937346?s=20
कैसे होगी राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती
राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के पदों पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के जरिए भर्तियां की जाएंगी. काफी समय से प्रदेश के युवाओं के इस परीक्षा का इंतजार है. अब शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. ट्वीट में गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा है कि 'राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब बहुत जल्द रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा.'
https://twitter.com/GovindDotasra/status/1316358924124131335?s=20
बता दें, कि राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल एसओजी की तीन इकाई के लिए 27 नवीन पदों का सृजन करने के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री अशोक गोहलत ने मंजूरी दी है. इसके तहत एसओजी फील्ड यूनिट रतनगढ़ (चूरू), पनियाला (जयपुर ग्रामीण) व एंटी नारकोटिक्स यूनिट जयपुर के लिए 27 नए पद सृजित किए जाएंगे. साथ ही इन चौकियों में टेलीफोन, फर्नीचर एवं मोटर-साइकिल सहित अन्य संसाधनों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है.