केरल के कोच्चि स्थित नारियल विकास बोर्ड ने विभिन्न पदों पर कुल 13 रिक्तियां घोषित की है. इसके तहत जूनियर स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद शामिल है. इन पदों को सीधी भर्ती के ही आधार पर भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक से आवेदन करना होगा. आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2019 है. इन सभी पदों से संबंधित जानकारी के लिए आप यहां बाते पढ़ सकते है.
जूनियर स्टेनोग्राफर पद - 3 ( अनारक्षित)
योग्यता- 10वीं पास हो. ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
-शॉर्टहैंड गति 80 शब्द प्रति मिनट होने के साथ टाइपराइटिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट हो.
वेतनमानः 25, 000 से 81,100 रूपये
आयु सीमाः अधिकतम 30 वर्ष तक.
लोअर डिविजन क्लर्क - 03 ( अनारक्षित)
योग्यताः 10वीं पास हो. ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही टाइपराइटिंग गति 40 शब्द प्रतिमिनट तक हो.
वेतनमानः 19, 900 से 63, 200
आयु सीमाः अधिकतम 30 वर्ष
मल्टी टास्किंग
योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो
इंडस्ट्रियल मल्टी कोर्स किया हुए होना चाहिए
वेतनमानः 18, 000 से 56, 900 रूपये
आयुसीमा- 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष
चयन पक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्कः 100 रूपये है. ( विशेष- एससी , एसटी और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं)
पूरा भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.
डीडी, चेयरमैन कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड के मुख्य चेयरमैन कोच्चि के पक्ष में देय होना चाहिए.
आवेदन यहां भेजे- अध्यक्ष, नारियल विकास बोर्ड, केरा भवन, एसवीआर रोड कोच्चि-682011
इस प्रक्रिया को अपनाएं
1. सबसे पहले बेवसाइट पर लॉगइन कर लें और होमपेज परवैकेंसी सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपका नया बेवपेज खुल जाएगा. यहां विज्ञापन शीर्षक पर कई तरह के लिंक दिए गए है.
2. आपको लिंक पर क्लिक करके रिक्त पदों से संबंधी सारी जानकारी किया गया विज्ञापन आपकी स्क्रीन पर अपने आप खुल जाएगा.
इन सभी जानकारी को पूरी तरह ध्यान से पढ़े और पदों के अनुसार योग्यता की जांच करे.
3. इसका ए 4 साइज के पेपर प्रिंट आउट निकाल लें.
4. इसके बाद दाई ओर निर्धारित स्थान पर अपनी हालिया पासपोर्ट साइज फोटो को चिपकाएं, अब आप आवेदन में नीचे की ओर दिए डिक्लेरेशन को ध्यान से पढ़ ले.
5. आवेदन को लिफाफे में डाल दें और लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखे. बाद में इसे आवश्यक पते पर भेज दें.
सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें !
10वीं पास वालों के लिए IARI में निकली भर्ती, सिर्फ़ इंटरव्यू से होगा चयन !