कोरोना को लेकर बाजारों में आई मंदी ने सबको हिला कर रख दिया है. वहीं अगर देश के युवाओं की बात करें तो उन्हें इससे खासा परेशानी हुई है. कॉलेज में अंतिम साल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को जहां नौकरी मिलने की उम्मीद थी, कोरोना काल ने सबकुछ बर्बाद कर के रख दिया है.
जिसका असर देश की बढ़ती बेरोजगारी संख्या पर पड़ा. बेरोजगारी दर का बढ़ना किसी भी देश के लिए सबसे शर्मनाक बात होती है. वही भारत जैसे देशों में जहां युवाओं की आबादी लगभग 65% है.
ऐसे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने पिछले दिनों असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO) के 14 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी. अब इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
-
ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो चुका है.
-
आवेदन की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
-
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
-
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021
-
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
आपको बता दें असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को हिंदी की टाइपिंग आनी चाहिए. उनकी टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें: तारबंदी योजना पर सरकार दे रही 50% तक अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन
आवेदन शुल्क
रिजर्वेशन के तहत जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है. वहीं एससी और एसटी केटेगरी के लिए 826 रुपये शुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.