संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission ) ने आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC Prelims 2022 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. जिसे UPSC के नाम से भी जाना जाता है.
जो भी उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा और UPSC भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा व भर्ती के लिए इच्छुक हैं UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी अधिसूचना चेक कर सकते हैं.
भर्ती का पूरा विवरण :
पद का नाम (Name of Post) - UPSC भारतीय वन सेवा (IFS)
पद की कुल संख्या (Total no.of Post) – 151 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
-
प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने की तिथि -5 जून 2022
-
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि - 22 फरवरी, 2022
आयु सीमा (Age Limit)
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षिणक योग्यता (Educational Eligibility)
-
इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भारत, भूटान या फिर नेपाल का नागरिक होना अनिवार्य है.
-
इसके अलावा उम्मीदवार के इनमे से किसी एक स्नातक की डिग्री होनी चाहिए जैसे पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी शास्त्र, कृषि, वानिकी या फिर किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में पास होना जरूरी है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
इसके लिए चयनित हुए उम्मीदवार की मासिक सैलरी 56,100 रुपए से 2,25,000 रुपए तक हो सकती है.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
-
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क - 100 रुपए
-
महिलाएं, SC-ST, OBC और विकलांगों का आवेदन शुल्क – शून्य
जरूरी जानकारी (Important Information)
-
आपको बता दें कि परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार को सीएसई (CSE) में केवल छ: प्रयासों की ही अनुमति दी जाएगी.
-
इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की संख्या में छूट दी जाएगी.
-
UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले जारी की जाएगी. आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा.