Lok Sabha Recruitment 2023: लोकसभा में कंसल्टेंट इंटरप्रेटर की नौकरी के लिए भर्ती निकली है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. लोकसभा सचिवालय ने क्षेत्रीय भाषाओं के लिए कंसल्टेंट इंटरप्रेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु किया है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 03 मार्च 2023 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना है कि कंसल्टेंट इंटरप्रेटर का यह पद सेशन अवधि के दौरान अंशकालिक आधार पर माना जाएगा. यह भर्ती कांटैक्ट के आधार पर की जाएगी.
आवेदन की तिथि
लोक सभा भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 03 मार्च को शाम 6:00 बजे तक की है.
रिक्ति विवरण
इस पद में क्षेत्रीय भाषा के लिए कंसल्टेंट इंटरप्रेटर पदों की भर्ती की संख्या 05 रखी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित भाषा में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास इससे संबंधित काम करने का 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है. वह किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित काम करने का 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना मान्य है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2019 : एक झलक जानिए में अभीतक के चुनाव नतीजे
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों को ओरेशन टेस्ट / सिमुल्टेनियस इंटरप्रिटेशन टेस्ट में उपस्थित होना होगा. ओरेशन टेस्ट जिसमें उम्मीदवारों को स्पीच टेस्ट देना होगा जो 200 अंकों का होगा. वहीं सिमुल्टेनियस इंटरप्रिटेशन टेस्ट में संबंधित क्षेत्रीय भाषा में 100 अंकों का 5 मिनट का टेस्ट होगा.