भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने हाल ही में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसे RBI के नाम से भी जाना जाता है. इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2022 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (No.of Post) – 14 पद
पदों का नाम (Name of Post)
-
आरबीआई ग्रेड बी कानूनी अधिकारियों (RBI Grade B Legal Officers) - 2 पद
-
मैनेजर (तकनीकी-सिविल) (Manager (Technical-Civil) - 6 पद
-
मैनेजर (तकनीकी-इलेक्ट्रिकल) (Manager (Technical-Electrical) - 3 पद
-
ग्रेड 'ए' में पुस्तकालय पेशेवरों (सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष) (Library Professionals (Assistant Librarian) in Grade 'A')- 1 पद
-
ग्रेड 'ए' में आर्किटेक्ट (Architect in Grade 'A'.) - 1 पद
-
कोलकाता में आरबीआई संग्रहालय में पूर्णकालिक क्यूरेटर (Curator at the RBI Museum in Kolkata) – 1 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 4 फरवरी, 2022
परीक्षा की तिथि - 6 मार्च, 2022
आरबीआई भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड की जांच कैसे करें (How to Check Eligibility Criteria for RBI Recruitment 2022)
-
भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
'विज्ञापन संख्या 1ए/2021-22, दिनांक 15 जनवरी, 2022' होना चाहिए
-
आपको सभी जानकारी वाला एक वेबपेज दिखाई देगा. उम्मीदवार वहां योग्यता आवश्यकताओं, आयु प्रतिबंध और अन्य जानकारी देख सकते हैं.
आरबीआई जॉब्स 2022 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee for RBI Jobs 2022)
-
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है.
-
जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए शुल्क 100 रुपये है.
-
एक बार भुगतान कर दिए जाने के बाद पैसा रिफंड नहीं होगा.