December Ration Card List Update: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, हाल ही में राशन कार्ड की नई लिस्ट अपडेट की गई है. ऐसे में दिसंबर महीने की राशन कार्ड की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ये जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर आपका नाम इसमें नहीं होगा तो फिर आपको मुफ्त या उचित मूल्य पर सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन का लाभ नहीं मिल सकेगा.
राशन कार्ड की अपडेट लिस्ट से कई नामों को हटाया गया
नई राशन कार्ड की लिस्ट में कई नए नाम जोड़े गए हैं और कई पुराने नामों को हटा दिया गया है. राशन कार्ड की अपडेट लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ये आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. देश के आर्थिक व सामाजिक रूप से गरीब परिवारों को सरकार मुफ्त में या फिर उचित दामों पर राशन वितरण करने का काम करती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थी के पास राशन कार्ड होना चाहिए. ऐसे में आइये जानते हैं नई राशन कार्ड की लिस्ट में अपने नाम को चेक करने का आसान तरीका.
ऐसे चेक करें दिसंबर में जारी राशन कार्ड की अपडेट लिस्ट
आपको राशन कार्ड की अपडेट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद ऊपर दिए गए राशन कार्ड के ऑप्शन को चुनना होगा.
अब आपको Ration Card Details On State Portals के ऑप्शन का चयन करना होगा. इसमें अपने राज्य/जिला/ब्लॉक/पंचायत या क्षेत्र के ऑप्शन को चुनना होगा.
ये भी पढ़ें: राशन कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया और इसके फायदे
इसके बाद राशन कार्ड के प्रकार को चुनना होगा.
अब आपके सामने आपके क्षेत्र या पंचायत के राशन कार्ड की नई सूची खुल जायेगी. इसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकेंगे.