केंद्र सरकार लगातार पशुपालन (Animal Husbandry) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस पर ज़ोर दे रही है. पशुपालन अब ना सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों तक सीमित है, बल्कि अब यह कमर्शियल बिज़नेस (Commercial Business) के रूप में उभरा है. इसके चलते किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से लाभार्थियों को इस क्षेत्र में काफी फायदा हो रहा है.
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Fisheries, Animal Husbandry and Dairying Minister Purushottam Rupala) का कहना है कि इसका उद्देश्य देश के सभी पात्र पशुपालन, डेयरी और मत्स्य किसानों (Animal Husbandry, Dairy and Fish Farmers) को केसीसी प्रदान करना है और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें संस्थागत ऋण (Institutional Credit) मिल सके. इसके अलावा इस साल करीबन दो करोड़ लोगों को नामांकित करने का लक्ष्य रखा गया है.
उद्देश्य (Objective)
बता दें कि बजट 2018-19 में, सरकार ने जानवरों के लिए केसीसी सुविधा के विस्तार की घोषणा की थी. इसका लक्ष्य किसानों और मछुआरों को उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने और मदद करने का है. इसके अलावा केसीसी के चलते लाभार्थियों को समय पर ऋण सहायता प्रदान की जाती है.
पात्रता (Eligibility)
किसानों के साथ डेयरी जानवरों जैसे गाय, भैंस, भेड़ और बकरियों के अलावा सूअरों, मुर्गी, पक्षियों और खरगोशों को पालते हैं या किराए पर लेते हैं, वो इसके लिए पात्र हैं.
उधार की राशि (Loan Amount)
जिन किसानों के पास पहले से ही उनके भूमि स्वामित्व के आधार पर KCC है, वे अपनी केसीसी क्रेडिट सीमा बढ़ा सकते हैं. हालांकि ब्याज सबवेंशन केवल 3 लाख रुपये की सीमा तक ही उपलब्ध होता है.
केसीसी ऋण के लिए ब्याज सबवेंशन (Interest Subvention for KCC Loan)
पशुपालन किसानों के लिए ऋण के वितरण के समय 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज सबवेंशन उपलब्ध होता है. वहीं शीघ्र पुनर्भुगतान प्रोत्साहन के रूप में 3% प्रति वर्ष के रूप में उपलब्ध होता है.
क्या है केसीसी का स्टेटस (What is the status of KCC)
केसीसी की बात करें तो सरकार ने पिछले एक साल में काफी ट्रांसक्शन्स हासिल किये है. बता दें कि इसके चलते लगभग 2.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य हासिल किया गया है. हालांकि, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है. जैसे जमीनी स्तर पर आवेदन जमा करने के लिए ठोस प्रयास करने पर जोर दिया जाना चाहिए. बता दें कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों और बैंकरों के साथ कई बैठकें की जा चुकी हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration for Kisan Credit Card)
यदि आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.