दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत चल रही है, जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. इसी बीच महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई, साथ ही वहां पहुंचकर किसानों का मनोबल बढ़ाया. कृषि जागरण से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को फसलों के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. गेहूं का किसान तो बर्बाद हो गया है,
अब प्याज का किसान भी बर्बाद हो रहा है. साथ ही उन्होंने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी बात कही. इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी सरकार को घेरा.
राकेश टिकैत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो 3 कृषि कानून के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से बड़ा प्रर्दशन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः हजारों की संख्या में रामलीला मैदान पहुंचे किसान, देखें प्रदर्शन की तस्वीरें
तो वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी फसलों का दाम सही दाम हमें मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि 1967 को आधार मानकर बाजार भाव से हमारी फसलों की कीमत तय करें और उसका नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई भी करनी चाहिए.
दिल्ली में क्यों हो रही है किसान महापंचायत?
रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में महापंचायत की जा रही है. इसके लिए एसकेएम की अपील पर बड़ी संख्या में किसान रामलीला मैदान में एकत्रित हुए. बता दें कि यह महापंचायत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग और किसानों की समस्या को लेकर आयोजित की जा रही है.