राजस्थान के नवलगढ़ में आदित्य फाउंडेशन द्वारा विनोबा भावे की कर्म स्थली वर्धा में 13 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं विश्व महिला दिवस सम्मान समारोह के75 वेँ वर्ष अमृत महोत्सव के काल में आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीरामदास तडस जी सांसद वर्धा थे.
इस अंतर्राष्ट्रीय समारोह में श्री रामदास जी सांसद वर्धा द्वारा राजेश कुमार सैनी को बलि राजा कृषि अवार्ड , पर्यावरण योद्धा पुरस्कार एवं पत्रकारिता प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.बता दें कि उनको कृषि बागवानी पर्यावरण संरक्षण एवं पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि सैनी कृषि विशेषज्ञ एवं इंटरनेशनल ट्रेनर है, साथ ही पूर्व में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा पुरस्कार, किसान वैज्ञानिक पुरस्कार आई ए डी सी 2020 एवं कृषि गौरव पुरस्कार से सम्मानित हैं .सैनी देश विदेश नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, नेपाल, अफगानिस्तान इत्यादि देशों की यात्रा कर चुके हैं.
सैनी लंबे अरसे से कृषि, हाईटेक खेती बागवानी वृक्षारोपण ,पर्यावरण, पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं.सैनी पर्यावरण एवं कृषि संबंधित पत्र पत्रिकाएं, समाचार पत्रों आकाशवाणी, सामुदायिक रेडियो, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही वह शेखावाटी क्षेत्र के नवलगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेः दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल के दौरान देश के पांच किसानों को मिला धरती पुरस्कार
सैनी को मिले तीन अवार्ड
सैनीजी ने नवलगढ़ का नाम रोशन किया है.इस अवसर पर आदित्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह में दर्जनों देश विदेश की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया.
उक्त अवसर पर सौहार्द शिरोमणि डॉ. अर्चना पाठ्या ने कहा कि देश विदेश में अपने अपनी विशिष्ट विधाओं से आम जन को लाभ पहुँचाने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित कर आदित्य फाउंडेशन परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.