राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, एलडीसी, पटवारी सहित तमाम भर्तियों के लिए परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया है. जिन लोगों ने नौकरियों के लिए आवेदन दिया है, वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एग्जाम का डेट देख सकते हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में 17 विभिन्न भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा था. जिसमें 10वीं व 12वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते थे. अब इनका एग्जाम सितंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच होगा. पटवारी भर्ती परीक्षा की डेट फरवरी में तय की गई है. आइये जानें राजस्थान बोर्ड ने किन-किन परीक्षाओं के लिए कौन सी डेट की घोषणा की है.
इन पदों के लिए इस दिन होगा एग्जाम
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा 21 अक्टूबर, 2023 को होगी. हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड- (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) परीक्षा के लिए डेट इस साल दिसंबर में घोषित की गई है. वहीं, इंफॉर्मेटिक असिस्टेंट सीधी भर्ती परीक्षा इस साल 9 सितंबर को आयोजित होगी. जूनियर लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर को होगा. वहीं, कंप्यूटर सीधी भर्ती परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें- एएमयू प्रवेश परीक्षा की तिथि हुई जारी, जानिए कब-कब होगा Exam
अन्य परीक्षा के लिए यहां देखें डेट
पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती के लिए भी एग्जाम इस साल 14 अक्टूबर को ही लिया जाएगा. इसके अलावा, सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा 21 अक्टूबर को होगी. डिप्टी कांस्टेबल सीधी भर्ती परीक्षा इस साल दिसंबर में होने वाली है. हालांकि, अभी तक इसके डेट की घोषणा नहीं हुई है. वहीं, पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा भी दिसंबर 2023 में होनी है. अन्य परीक्षा की डेट्स के लिए हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.