राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा की है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य में 19 नए जिले और 3 नए मंडल मुख्यालय बनाने की घोषणा की. सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में ये घोषणा की.
राजस्थान में अब कुल इतने जिले
इसके साथ ही राजस्थान में अब जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई है. जबकि मंडल मुख्यालयों की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो गई है.
राजधानी जयपुर का भी हुआ विभाजन
राज्य की राजधानी जयपुर को भी तोड़कर 4 नए जिले बनाये गए हैं. जयपुर जिला अब जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, दूदू और कोटपूतली में विभाजित किया गया है. इसके साथ ही जोधपुर को भी तीन नए जिलों में बांटा गया है. इसे जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलौदी में बदल दिया गया है. जयपुर और जोधपुर को तोड़कर नए जिले बनाने को भी राज्य सरकार की चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
राजस्थान में अब कुल 10 मंडल
राज्य में तीन नए मंडल मुख्यालय बांसवाड़ा, पाली, सीकर को बनाया गया है. इससे पहले तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर सात मंडल थे. लेकिन अब कुल 10 मंडल हो गए हैं. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इन मुख्यालयों के तहत कौन से जिले काम करेंगे.
राजस्थान के 19 नए जिले इस प्रकार हैं-
बालोतरा (बाड़मेर); ब्यावर (अजमेर); केकरी (अजमेर); डीग (भरतपुर); डीडवाना-कुचामन (नागौर); दूदू (जयपुर); गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर); जयपुर उत्तर; जयपुर दक्षिण; जोधपुर पूर्व; जोधपुर पश्चिम; कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर-अलवर); खेरताल (अलवर); नीम कथा (सीकर); फलोदी (जोधपुर); सलूंबर (उदयपुर); सांचौर (जालोर); और शाहपुरा (भीलवाड़ा)
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के किसानों ने उगाया 4 फीट 4 इंच लंबे बाजरे का सिट्टा
बता दें कि अब राजस्थान में उत्तर प्रदेश (71 जिलों) और मध्य प्रदेश (53 जिलों) के बाद देश में तीसरे सबसे अधिक जिले हैं. जनसंख्या की दृष्टि से राज्य सातवें स्थान पर है.