खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 2 April, 2025 5:23 PM IST
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Agriculture loan scheme: राजस्थान सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण की अदायगी तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि इस निर्णय को लागू करने के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. सरकार के इस कदम से प्रदेश के 2.19 लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. नई समय सीमा के तहत किसान अब 30 जून तक या ऋण लेने की तारीख से 12 महीने के भीतर अपनी ऋण राशि चुका सकेंगे, जिससे उन पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा.

अब 30 जून तक चुकाया जा सकेगा ऋण

मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से पैक्स (PACS) और लैम्प्स (LAMPS) के जरिए खरीफ-2024 सीजन में लिए गए फसली ऋण को चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है. साथ ही, किसान यदि 12 महीने की अवधि के भीतर ऋण चुकाना चाहें तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. पहले यह अवधि 31 मार्च तक निर्धारित थी, जिसे आगे बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी.

किसानों को बड़ा लाभ, आर्थिक बोझ से मिलेगी राहत

सरकार के इस फैसले से किसानों को काफी राहत मिलेगी. यदि तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाती, तो लगभग 2.19 लाख किसानों पर 778 करोड़ रुपये का बकाया ऋण अवधिपार हो जाता. ऐसी स्थिति में न केवल किसानों को शून्य ब्याज दर पर फसली ऋण सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता, बल्कि उन्हें अतिरिक्त दो प्रतिशत पेनल्टी का भुगतान भी करना पड़ता.

सरकार का किसानों के प्रति संवेदनशील रुख

कृषि प्रधान राज्य राजस्थान में किसानों के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा. सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और उनकी आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रयासरत है. ब्याजमुक्त फसली ऋण योजना के तहत किसान बिना अतिरिक्त आर्थिक बोझ के अपनी फसलों की देखभाल कर सकते हैं.

कृषि क्षेत्र को मिलेगा संबल

राजस्थान सरकार के इस कदम से कृषि क्षेत्र को संबल मिलेगा और किसानों को ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिलने से वे अपनी आगामी फसलों की बेहतर तैयारी कर सकेंगे. सरकार का यह प्रयास राज्य में सहकारी ऋण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

English Summary: rajasthan farmers loan relief kharif 2024 deadline extended no penalty
Published on: 02 April 2025, 05:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now