छात्रों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट (Board Result 2022) का काफी इंतज़ार रहता है. इस कड़ी में बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान अजमेर (Board Of Secondary Education Rajasthan Ajmer) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जून के शुरुआती सप्ताह में आ सकता है.
जून में आ सकता है राजस्थान बोर्ड रिजल्ट (Rajasthan Board Result 2022 Result Date)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई के उप निदेशक पीआर राजेंद्र गुप्ता (RBSE Deputy Director PR Rajendra Gupta) ने बताया कि कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम की तारीख पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि 12वीं कक्षा के लिए एक स्ट्रीम का परिणाम इसी माह जारी किया जाएगा जबकि 10वीं, 12वीं दोनों के परिणाम 15 जून तक घोषित किए जाएंगे.
कैसे देखें बोर्ड रिजल्ट (How to Check Board Result)
आरबीएसई परिणाम (RBSI Result) प्राप्त करने के लिए, राजस्थान बोर्ड के छात्रों को अपने प्रवेश पत्र से अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा. बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान का एग्जाम (Rajasthan Secondary Board Exam) 26 अप्रैल को खत्म हुआ था.
20 लाख छात्रों ने दिया बोर्ड रिजल्ट (Rajasthan Board Result Students)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 लाख से अधिक छात्रों ने आरबीएसई कक्षा 10वीं , 12वीं की परीक्षा 2022 दी है. राजस्थान बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर आरबीएसई परिणाम लिंक पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट : आज केवल इन दो स्ट्रीम्स का आएगा 4 बजे रिजल्ट
राजस्थान आरबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 का प्रोसेस (Rajasthan Board Result Official Website)
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने की उम्मीद है. परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित किए जाएंगे.
इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के बाद अपने स्ट्रीम का चयन करें उसके बाद उसमें अपना रोल नंबर (Roll Number) और बर्थडेट (Birthdate) डालकर सबमिट कर दें.