Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यूपी में प्रवेश कर चुकी है. एक सप्ताह के ब्रेक के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में गाजियाबाद के लोनी बार्डर से भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भारी भरकम भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसको लेकर प्रशासन ने दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
दोपहर 12 बजे यूपी में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे से लालकिले के पास मौजूद हनुमान मंदिर (मरघट वाले बाबा) से रवाना होगी और लोहे के पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, फर्नीचर मार्केट, धरमपुरा और अंसारी रोड होते हुए दोपहर करीब 12 बजे लोनी बॉर्डर पहुंचेगी. जहां यूपी कांग्रेस को यात्रा का झंडा सौंपा जाएगा. अगले 4 दिन जनवरी को यह यात्रा बागपत से शामली के लिए निकलेगी, इसके बाद 5 जनवरी को शामली से फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी और शाम करीब 6:30 बजे हरियाणा के पानीपत पहुंचेगी.
इन रास्तों का रहेगा डायवर्जन
-
बागपत की तरफ से दिल्ली और गाजियाबाद आने वाले सभी वाहन लोनी न जाकर ईस्टर्न पेरिफेरल होकर निकलेंगे.
-
पुस्ता, दिल्ली की तरफ से आने वाले छोटे वाहन विजय विहार पुलिस चौकी से सभापुर सोनिया विहार होकर बागपत जा सकेंगे.
-
बागपत से गाजियाबाद आने वाले छोटे वाहन चिरौड़ी बंथला के रास्ते टीलामोड़ होकर जा सकेंगे.
-
बागपत से दिल्ली की तरफ जाने वाले छोटे वाहन नौरसपुर गांव तिराहा, मंडोला, ट्रॉनिका सिटी पुलिस चौकी से सिग्नेचर सिटी के रास्ते सोनिया विहार की जा सकेंगे.
-
गाजियाबाद से बागपत जाने वाले छोटे वाहन बंथला चिरौड़ी से जा सकते हैं.
-
गाजियाबाद की तरफ से लोनी होकर बागपत जाने वाले भारी वाहन डायवर्जन होने से राजनगर एक्सटेंशन से दुहाई और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर निकल सकेंगे.
-
बंथला से लोनी तिराहे की तरफ वाहनों की आने की अनुमति नहीं होगी.
-
गोलचक्कर दिल्ली से लोनी आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. यह वाहन गोलचक्कर से तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहे होकर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनने की राहुल गांधी ने बताई वजह, बोले- जब काम नहीं चलेगा...देखेंगे