भारत में केंद्र सरकार से लेकर अलग-अलग राज्य सरकारें बागवानी को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चला रही हैं. इन्हीं योजनाओं की लिस्ट में एक और योजना जुड़ने जा रही है जिसके तहत पंजाब के सरकारी स्कूलों में फलों के बाग लगाने की तैयारी की जा रही है.
यह फैसला पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पंजाब में बागवानी को उत्साहित करने के मकसद से लिया है. पंजाब सरकार की यह मुहिम 15 जुलाई, 2022 से पूरे राज्य में शुरू की जाएगी और पहले पड़ाव में 1.25 लाख से अधिक फलदार पौधे सरकारी स्कूलों (Government School) में लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भा पढ़ें: Punjab: किन छात्रों को मिलता है 'मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना' का लाभ, जानें इस योजना के बारे में सब कुछ
राज्य सरकार इस फैसले पर मीडिया से बात करते हुए राज्य के बागवानी संबंधी मंत्री फौजा सिंह सरारी ने कहा है कि राज्य सरकार कृषि (Agriculture) विभिन्नता के क्षेत्र की तरफ विशेष ध्यान दे रही है जिससे किसानों की आय में विस्तार किया जा सके और उनको गेहूं-धान के चक्र में से निकाला जा सके.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुहिम के अगले पड़ाव में राज्य की नदियों, नालों और सड़कों के किनारे पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे और बागवानी विभाग की तरफ से लगाए जाने वाले इन पौधों की देखभाल भी की जाएगी. बागवानी संबंधी मंत्री फौजा सिंह सरारी ने इस मौके पर बागवानी विभाग की कार्य प्रणाली की समीक्षा भी की और अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पंजाब सरकार के स्वामित्व वाली खाली पड़ीं सरकारी जमीनों पर बाग लगाने सम्बन्धी नीति बनाई जाएं.