पहले पेट्रोल-डीजल..फिर एलपीजी सिलेंडर..फिर सब्जियों के दाम और अब दवाओं की बढ़ती कीमतों से आम जनता बेहाल हो सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को खूब रूलाया है और अब अगले महीने अप्रेल से दवाई की बढ़ती कीमतों से आम जनता बेहाल हो सकती है. इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि खुद फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने खुद की है. अथॉरिटी ने कहा कि सरकार ने एनुअल होलसेल प्राइस इंडेक्स में वृद्धि करने की इजाजत दे दी है.
बढ़ सकते हैं इन दवाइयों के दाम
यहां हम आपको बताते चले कि दर्द निवारक दवाइयां, एंटीइंफ्लाटिव, कार्डियक और एंटीबायोटिक्स सहित कई अन्य दवाइयों के दाम में इजाफा हो सकता है. इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए फॉर्मा विशेषज्ञ कहते हैं कि उत्पादन दर में 20 प्रतिशत के दर का इजाफा दर्ज हुआ है. अब ऐसे में अगर इन दवाइयों की कीमत में इजाफा होता है, तो इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा और वो भी ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.